
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सोमवार को एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है. टीम की घोषणा दिल्ली में बीसीसीआई की बैठक के दौरान होगी, जिसमें मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा दोनों बातचीत का हिस्सा होंगे. आयरलैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 सीरीज़ में जसप्रीत बुमराह की वापसी से लेकर केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस तक, सबसे मज़बूत संभावित टीम बनाने से लेकर हर तरह की चर्चा होगी.
राहुल और अय्यर की चोटों ने भारत के मध्यक्रम में एक बड़ा अंतर पैदा कर दिया है. नंबर 4 को लेकर भी लगातार चर्चाएं हो रही हैं कि ऋषभ पंत एक विकल्प हो सकते थे, लेकिन पिछले साल एक कार दुर्घटना का शिकार होने के कारण वे भी लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं. ऐसे में इस स्थान पर कौन सा बल्लेबाज़ फिट बैठ सकता है? ये बड़ा सवाल होगा. देखा जाए तो अय्यर ने भारत के लिए नंबर 4 पर सबसे ज़्यादा रन बनाए हैं. इनके बाद पंत और राहुल हैं. मुंबई के बल्लेबाज़ ने ख़ुद को सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज़ों में से एक के रूप में स्थापित किया था, लेकिन एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट के कारण अब भारतीय टीम उनकी वापसी का इंतज़ार कर रही है.
राहुल और अय्यर एशिया कप और विश्व कप के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं, भारत को अब इन चार खिलाड़ियों - सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, संजू सैमसन और तिलक वर्मा में से किसी एक को चुनना होगा. जब टी-20 की बात आती है तो सूर्यकुमार यादव एक मैच-विजेता साबित होते हैं, लेकिन वे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैचों में अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हुए हैं.T20I में उनका औसत 46.02 का है, लेकिन वनडे में केवल 24.33 ही उनका औसत है.
ईशान किशन और संजू सैमसन के एशिया कप में खेलने की उम्मीद है, लेकिन उनमें से केवल एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के इलेवन में शामिल होने की संभावना है. जबकि दोनों पहले नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं. इसके अलावा, भारत के मध्यक्रम में बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज नहीं है और तिलक भी यहां पर फिट हो सकते हैं. नंबर 4 के लिए विराट कोहली भी अपना दावा पेश कर सकते हैं, रवि शास्त्री भी इसकी वकालत कर चुके हैं. जबकि किशन, जिनके नाम एकदिवसीय दोहरा शतक है, इन पर भरोसा करने की संभावना अधिक है.
ये भी पढें:
* VIDEO: 4, 6, 6, 1, 6... रिंकू सिंह ने छोड़े "पटाखे", पहली ही इंटरनेशनल पारी में स्कोर को रॉकेट बना दिया
* "हमें अपना फिनिशर मिल गया", प्लेयर ऑफ द मैच रिंकू सिंह पर फिदा हुआ सोशल मीडिया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं