विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2015

कौन है लॉर्ड्स का बादशाह, क्या ऑस्ट्रेलिया की होगी वापसी?

कौन है लॉर्ड्स का बादशाह, क्या ऑस्ट्रेलिया की होगी वापसी?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: कार्डिफ़ टेस्ट जीतने के बाद इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर पहला वार तो कर दिया है, लेकिन लॉर्ड्स में गुरुवार से ये पता चलेगा कि ऑस्ट्रेलिया में वापसी का कितना दम है। कंगारू टीम ने टीम में बदलाव करते हुए इसकी तैयारी भी कर ली है।

माइकल क्लार्क की ऑस्ट्रेलियाई टीम की तुलना इन दिनों पुरानी ब्रिटिश सीरीज़ Dad's Army से की जा रही है। आलम ये है कि कार्डिफ़ की हार के बाद इंग्लिश मीडिया ने क्लार्क की टीम की और ज़्यादा खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी है, लेकिन जब ये मेहमान टीम क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में उतरेगी तो उसे पलटवार की पूरी उम्मीद रहेगी।

इस सब हो-हल्ले के बीच ख़बर है कि ऑस्ट्रेलियाई कोच डैरेन लैहमैन ने लॉर्ड्स टेस्ट से विकेटकीपर ब्रैड हैडिन और शेन वॉटसन की छुट्टी कर दी है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ पीटर सिड्ल ने कहा कि हैडिन बिलकुल ठीक हैं, उन्हें कोई परेशानी नहीं है। टीम से बाहर होने का हैडिन को कोई अफ़सोस नहीं है. ये एक लंबी सीरीज़ है और आप चांस नहीं ले सकते. हैडिन टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।

हैडिन की जगह 29 साल के पीटर नेवी को विकेटकीपिंग की ज़िम्मेदारी दी जाएगी तो वॉटसन को आराम देकर मिचेल मार्श टीम में आएंगे। दूसरी तरफ़ मेज़बान टीम ने लॉर्ड्स टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं।

इंग्लिश टीम के नए कोच ट्रेवर बेलिस के लिए कार्डिफ़ में 169 रन से मिली जीत से अच्छी शुरुआत कुछ ओर नहीं हो सकती। न्यू-साउथ वेल्स टीम के साथ काम करने का अनुभव बेलिस के खूब काम आया और कंगारू टीम को बचने का मौक़ा नहीं मिला।

पहले टेस्ट में मैन ऑफ़ द मैच रहे जो रूट की बल्लेबाज़ी की वजह से भी मेज़बान टीम ऑस्ट्रेलिया पर हावी होने में सफल रही। हालांकि रूट की मैच-विनिंग पारी से उनके साथी खिलाड़ी हैरान नहीं हैं।

इंग्लिश ओपनर एडम लीथ ने कहा, ''मैं रूट के साथ काफ़ी समय से यॉर्करशायर के लिए खेल रहे है। पिछले 12 से 18 महीने से वो शानदार फ़ॉर्म में हैं। उम्मीद करता हूं वो इंग्लैंड की Jersey में अच्छा प्रदर्शन करते रहे और मैं भी उनके साथ कुछ रन बना सकूं''।

ऐशेज़ का पहला टेस्ट जीतकर इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलिया के ऊपर दबाव बढ़ा दिया है। इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम को निराश होने की ज़रूरत नहीं है। 1997 में इंग्लैंड में हुए ऐशेज़ सीरीज़ में ऑस्ट्रेलिया बर्मिंघम टेस्ट 9 विकेट से हार गई थी लेकिन बाद में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ 3-2 से जीता।
(इस दौरे पर दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा, ऑस्ट्रेलिया ने तीसरा, चौथा और पांचवां टेस्ट जीता। इंग्लैंड ने छठा टेस्ट जीता)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कार्डिफ़ टेस्ट, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, लॉर्ड्स, क्रिकेट, Cardiff Test, England, Australia, Lords, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com