
U19 captain of 2024: अंडर 19 वर्ल्ड कप (Under 19 World Cup 2024) सेमीफाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया. भारत की शानदार जीत में सचिन धास और कप्तान उदय सहारन ने अहम भूमिका निभाई. खासकर सचिन धास ने 96 रन की पारी खेली. सचिन भले ही शतक से चूक गए लेकिन उनकी पारी दम पर ही भारतीय टीम मैच में वापसी करने में सफल रही थी. कप्तान उदय और सचिन ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रन की पार्टनरशिप की जिसने मैच को पलट दिया. भले ही सचिन को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब नहीं मिला लेकिन यह पारी हमेशा याद रहेगी. बता दें कि एक समय भारत का स्कोर 32 रन पर 4 विकेट थे, लेकिन इसके बाद उदय और सचिन ने ऐतिहासिक पारी खेलकर भारत की जीत की नींव रखी. ऐसे में जानते हैं सचिन दास के बारे में...
A crucial 96 after walking in to bat at 32/4 🙌
— ICC (@ICC) February 6, 2024
Sachin Dhas' knock was instrumental in India's victory in the semi-final 👏#U19WorldCup pic.twitter.com/SGlP7bLBJ8
कौन है सचिन धास, जिसका है 'तेंदुलकर' से खास कनेक्शन (Who is Sachin Dhas)
सचिन धास (Sachin Dhas Profile) महाराष्ट्र के बीड के रहने वाले हैं, उनका जन्म एथलीटों के परिवार में हुआ था. उनके पिता संजय दास ने पहले ही तय कर दिया था कि सचिन को क्रिकेटर बनाएंगे. भारत के अंडर 19 टीम की हीरो सचिन दास का नाम भी उनके पिता ने सचिन तेंदुलकर के नाम पर रखा था. 19 साल के सचिन दास (Sachin Dhas) ने तीन दिन पहले खेले गए मैच में अपने पिता के जन्मदिन पर शतक जमाने में सफल रहे थे.
पिता ने तेंदुलकर के नाम पर रखा सचिन का नाम
सचिन धास के पिता ने हाल ही मे इंडियन एक्सप्रेस के दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि "गावस्कर के बाद सचिन ही उनके फेवरेट क्रिकेटर रहे थे. ऐसे में जब उनका जन्म हुआ तो मैंने अपने बेटे का नाम तेंदुलकर के नाम पर रखने का फैसला किया.बता दें कि सचिन की मां सुरेखा धास महाराष्ट्र पुलिस में असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर (एपीआई) हैं. इसके साथ-साथ सचिन के माता-पिता राज्य स्तर पर कबड्डी भी खेल चुके हैं. यही नहीं उनके पिता विश्वविद्यालय स्तर पर क्रिकेटर भी रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
बेटे को परफेक्ट बल्लेबाज बनाने के लिए पिता ने लिए पैसे उधार
अपने बेटे के सही ट्रेनिंग देने के लिए सचिन के पिता ने पैसे उधार लेकर बेटे के लिए टर्फ विकेट तैयार किया जिसपर सचिन बल्लेबाजी कर सके. सचिन के पिता संजय धास ने कहा कि, मैंने अपने बेटे के लिए टर्फ विकेट तैयार करने के लिए पैसे उधार लिए थे. बीड में जल संकट के कारण विकेटों को फ्रेश रखना एक कठिन काम हुआ करता था, ऐसे में मुझे हर तीसरे दिन पानी का टैंकर बुलाना पड़ता था. इसके लिए मुझे पैसे भी उधार लेने पड़े थे. सचिन जिस अंदाज में आज बल्लेबाजी कर रहे हैं उसकी सफलका का श्रेय कोच अजहर को जाता है.
U19 WC 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज (Most Run in Under 19 World Cup 2024)
Sachin Dhas इस अंडर 19 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. अबतक उन्होंने 6 मैच खेलकर 294 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक शामिल है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं