Irfan Pathan vs Mohammad Kaif on Virat Kohli: फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसेल (25 रन देकर तीन विकेट) की अगुवाई में दबाव में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में रविवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को एक रन से शिकस्त दी. सॉल्ट ने 14 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाये तो वहीं अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया जिससे केकेआर ने सात विकेट पर 222 रन बनाये. आरसीबी की पारी मैच के आखिरी गेंद पर 221 रन पर सिमट गयी.
विराट कोहली के नो बॉल पर इरफान पठान और कैफ अलग-अलग क्यों?
केकेआर के खिलाफ विराट कोहली के आउट होने को लेकर नो बॉल विवाद पर इरफान पठान ने पहले एक्स पर पोस्ट कर गेंद को सही गेंद करार दिया उसके बाद वीडियो पोस्ट कर नियम को भी समझते हुए नज़र आये.
It was a legal ball.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 21, 2024
I hope this helps. #noball #legaldelivery pic.twitter.com/VZcW8rtsa5
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) April 21, 2024
वही मोहमाद कैफ की राय पठान से बिलकुल अलग नज़र आई, कैफ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, " विराट कोहली को आउट करने पर मेरी राय, 'यह एक अनुचित निर्णय है, यदि बल्ला गेंद से टकराते समय गेंद कमर से ऊंची हो तो इसे नो बॉल माना जाना चाहिए. इसके अलावा मैंने हमेशा महसूस किया है कि बॉल ट्रैकिंग में तेज गिरावट दिखती है.
My take on Virat Kohli dismissal: It's an unfair call. If the ball is waist high at the time bat meets ball it should ruled as no ball. Also I have always felt that the ball tracking shows a sharper dip.
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) April 21, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं