Sunil Gavaskar on Rishabh Pant vs Sanju Samson: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India Champions Trophy Squad 2025) का ऐलान हो चुका है जिसकी अगुआई रोहित शर्मा करेंगे. शनिवार 18 जनवरी को टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर और कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस-कांफ्रेंस के दौरान इसका ऐलान किया और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुभमन गिल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल को टीम में शामिल किया गया है. यशस्वी जायसवाल ने अभी तक वनडे डेब्यू नहीं किया है. ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या की स्वाभाविक वापसी हुई है.
सुनील गावस्कर का बयान आया सामने
इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी टीम का हिस्सा हैं. मगर संजू सैमसन को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में मौका नहीं मिला है. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान इस फैसले को लेकर बयान दिया है और बताया है की पंत और संजू में वो फर्क क्या है जिसकी वजह से ये फैसला लिए गया होगा. गावस्कर ने कहा. "पंत खेल को शायद सैमसन से थोड़ा अधिक बदल सकते हैं और यही कारण है कि सैमसन को मौका नहीं मिला, लेकिन सैमसन को निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि जो कुछ उन्होंने हासिल किया है, उसके लिए सभी भारतीय क्रिकेट फैंस उनके प्रति सहानुभूति रखेंगे."
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा भी टीम का हिस्सा हैं. इसके साथ ही वाशिंगटन सुंदर भी एक और ऑलराउंडर के तौर पर टीम में शामिल हैं. वहीं केएल राहुल टीम में दूसरे विकेटकीपर के तौर पर अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं.
गेंदबाजी विभाग की बात करें तो अक्षर, सुंदर, जडेजा के अलावा कुलदीप यादव स्पिन स्पिन गेंदबाजी संभालेंगे. पेस अटैक की बात करें तो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी करने वाले स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह करेंगे. वहीं मोहम्मद शमी की लंबे समय बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है. शमी-बुमराह की जोड़ी के अलावा अर्शदीप सिंह भी तेज गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे. वहीं मोहम्मद सिराज को टीम से ड्रॉप किया गया है. सिराज हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में संघर्ष करते नजर आए थे.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड:
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल
भारत का चैंपियंस ट्रॉफी शेड्यूल
- 20 फरवरी, गुरूवार, बनाम बांग्लादेश, दोपहर 2:30 बजे
- 23 फरवरी, रविवार, बनाम पाकिस्तान, दोपहर 2:30 बजे
- 2 मार्च, रविवार, बनाम न्यूजीलैंड, दोपहर 2:30 बजे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं