Ind vs Eng; Akash Deep: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मुकाबले से आराम दिया गया है जिसके बाद से ये चर्चा शुरू हो गई की आखिर रांची में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के साथी के तौर पर कौन उनका जोड़ीदार बनेगा. जी हां इंग्लैंड के खिलाफ तेज गेंदबाज़ी की अगुआई करने वाले बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है और ऐसे में सिराज के कंधे पर दोहरी बोझ पड़ेगी लेकिन अब खबर आ रही हैं की बुमराह (Jasprit Bumrah Replcement) की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया को एक और तेज गेंदबाज़ मिल सकता हैं. रिपोर्ट्स की माने तो भारतीय टीम के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण में बंगाल के तेज गेंदबाज़ आकाश दीप (Akash Deep Test Debut vs ENG) को रांची टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
कौन है आकाश दीप?
बीसीसीआई ने मंगलवार को घोषणा की कि स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रांची टेस्ट के लिए टीम से रिलीज कर दिया गया है और मुकेश कुमार की वापसी हुई है. हालांकि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आकाश दीप, जो रणजी ट्रॉफी में मुकेश के साथी हैं, नई गेंद के साथ मोहम्मद सिराज के जोड़ीदार बन सकते हैं.
आकाश दीप ने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्होंने अहमदाबाद में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ए के लिए दो मैचों में 10 विकेट लिए थे. उन्होंने बंगाल के साथ घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है जहां उन्होंने 30 प्रथम श्रेणी मैचों में 23.58 की औसत के साथ 104 विकेट लिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं