चतुर गेंदबाज थे जहीर, बल्‍लेबाजों को बेबस कर देते थे- सचिन

चतुर गेंदबाज थे जहीर, बल्‍लेबाजों को बेबस कर देते थे-  सचिन

सचिन तेंदुलकर फाइल फोटो

मुंबई:

तेज गेंदबाज जहीर खान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। देश के सबसे सफल बाएं हाथ के सीमर जहीर ने गुरुवार को इस सम्बंध में आधिकारिक घोषणा की।  सचिन तेंदुलकर, धोनी और कोहली सहित देश के कई खिलाड़‍ियों ने क्रिकेट के खेल में जहीर के योगदान को जमकर सराहते हुए  उन्‍हें रियल टीम मैन बताया है।

हमेशा चुनौतियों का सामना किया
सचिन ने जहीर को जिंदगी की नई पारी के लिए शुभकामनाएं दीं। मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने जहीर को ऐसा गेंदबाज  बताया, जो अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को 'बेबस' कर देते थे। सचिन ने जहीर को सबसे शांत तेज गेंदबाजों में से एक बताया। सचिन ने अपने पोस्ट में लिखा, 'वह सबसे शांत चित्त तेज गेंदबाजों में से एक हैं। वह हमेशा चुनौतियों के लिए तैयार रहते थे। मैं जहीर को संन्यास के बाद के जीवन के लिए शुभकामनाएं देता हूं।'


टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जहीर आपका करियर शानदार रहा है। आपकी पहचान चतुर तेज गेंदबाज के तौर पर है। मुझे उम्मीद है कि आप भारतीय क्रिकेट में योगदान देना जारी रखेंगे।'
अच्‍छे गेंदबाज के साथ अच्‍छे इंसान भी
टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने लिखा कि जहीर जितने अच्छे गेंदबाज रहे हैं, उससे कहीं अच्छे इंसान रहे हैं। कोहली के अनुसार जहीर ने उनके जैसे कई खिलाड़ियों को प्रेरित किया है। पूर्व कप्तान अनिल कुम्बले, वीवीएस लक्ष्मण, सुरेश रैना और अजीत अगरकर ने भी जहीर को याद किया और उन्हें एक बेहतरीन गेंदबाज और उम्दा इंसान करार दिया।

बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मनोहर और सचिव अनुराग ठाकुर ने भी जहीर की उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं। बीसीसीआई ने एक ट्वीट जारी किया, जिसमें लिखा है, 'क्रिकेट मैदान पर आपकी तमाम चतुराई के लिए धन्यवाद जहीर खान।'

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com