विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2017

हार्दिक पांड्या बोले, पहले एमएस धोनी हमारा हौसला बढ़ाते थे, अब यह काम विराट कोहली कर रहे हैं

हार्दिक पांड्या बोले, पहले एमएस धोनी हमारा हौसला बढ़ाते थे, अब यह काम विराट कोहली कर रहे हैं
हार्दिक पांड्या ने वनडे सीरीज में गेंद और बल्‍ले, दोनों से अच्‍छा प्रदर्शन किया है (फाइल फोटो)
कानपुर: टीम इंडिया में तेज गेंदबाज हरफनमौला के रूप में तेजी से स्‍थापित होते जा रहे हार्दिक पांड्या ने कप्‍तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए नए खिलाड़ि‍यों का मार्गदर्शक बताया है. गुजरात के पांड्या ने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते थे और अब विराट कोहली यह काम कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर हार्दिक ने कहा कि टेस्ट और वनडे सीरीज में मिली जीत से हमारा मनोबल काफी ऊंचा है और 26 जनवरी से प्रारंभ हो रही टी 20 सीरीज में भी भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेंगी. ग्रीन पार्क में टी 20 मैच से पहले आज अभ्‍यास सत्र से पूर्व पत्रकार वार्ता में हार्दिक पांड्या ने कहा कि टीम इंडिया ने जैसे जोश के साथ टेस्ट सीरीज और वन डे सीरीज जीती है , उसी उत्साह के साथ वही टी20 सीरीज भी प्रदर्शन करेगी.

उन्होंने कहा कि कुछ नए खिलाड़ि‍यों के शामिल होने से टीम और मजबूत होगी. धोनी के बाद विराट कोहली के कप्तान बनने से क्या बदलाव देखते है , इसके जवाब में हार्दिक ने कहा कि धोनी भी मैच के दौरान प्‍लेयर्स की हौसला अफज़ाई करते थे और उन्‍हें सुझाव दिया करते थे. ठीक इसी तरह अब कोहली भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हैं. हार्दिक ने कहा कि वनडे के प्रदर्शन से मेरा विश्‍वास काफी बढ़ा और मैंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है.(पढ़ें, पाकिस्‍तान के दिग्‍गज क्रिकेटरों की 'तिकड़ी' ने विराट कोहली को सराहा)

दोनों टीमों ने की जमकर प्रैक्टिस
इस बीच, भारत और इंग्लैंड की टीमों ने पहले टी20 क्रिकेट मैच की तैयारियों के लिए आज यहां जमकर नेट अभ्‍यास किया. सुबह के पहले सत्र में इंग्‍लैंड के खिलाड़ियों ने नेट पर पसीना बहाया जबकि दोपहर एक बजे के बाद भारतीय क्रिकेटरों ने अभ्‍यास किया इस दौरान रान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

तिरंगा बैज लगाकर उतर सकते हैं भारतीय क्रिकेटर
भारतीय टीम गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहले टी20  मैच के दौरान तिरंगा बैज लगाकर मैदान पर उतर सकती हैं. उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) इस संबंध में भारतीय टीम प्रबंधन से बात करेगा. आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि यूपीसीए तिरंगे के छोटे बैज खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएगा. उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के दिन ग्रीन पार्क में पहला टी20 मैच आयोजित किया जा रहा है यह यूपीसीए के लिये काफी खुशी का विषय है. मैच शाम को शुरू होगा इसलिये खिलाड़ी मैदान में ध्वज तो नहीं फहरा पाएंगे, लेकिन यूपीसीए भारतीय टीम प्रबंधन से कहेगा कि खिलाड़ी तिरंगे का छोटा बैज लगाकर मैच खेलने मैदान में उतरें. तिरंगे के छोटे बैज यूपीसीए खिलाड़ियों को उपलब्ध कराएगा.’ (भाषा से भी इनपुट)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारतvsइंग्‍लैंड, टी20 सीरीज, ग्रीन पार्क, हार्दिक पांड्या, विराट कोहली, एमएस धोनी, IndiavsEngland, T20 Series, Green Park, Hardik Pandya, Virat Kohli, MS Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com