राजकोट वनडे में हार के लिए कप्तान धोनी ने गिनाईं ये वजहें

राजकोट वनडे में हार के लिए कप्तान धोनी ने गिनाईं ये वजहें

महेंद्र सिंह धोनी (फाइल फोटो)

राजकोट:

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने तीसरे वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 18 रन की शिकस्त के बाद कहा कि 271 रन के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता था, लेकिन विकेट लगातार धीमा होता गया, जिससे बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो गया। दक्षिण अफ्रीका के 271 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत छह विकेट पर 252 रन ही बना सका और उसे सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में 18 रन से हार का सामना करना पड़ा।

धोनी ने भारत की हार के बाद कहा, मुझे लगता है कि 270 प्रतिस्पर्धी स्कोर था। हमने सोचा था कि मैच के दौरान विकेट समान रहेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह धीमा होता चला गया। इसके अलावा ओस भी नहीं थी, जिससे हमें कोई मदद नहीं मिली। भारतीय कप्तान ने कहा, विकेट पर कुछ गेंद तेजी से जबकि कुछ रुककर आ रही थी, जिससे बड़े शॉट खेलना मुश्किल हो गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

धोनी ने कहा कि वे ऐसे खिलाड़ियों को तलाश रहे हैं जो पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकें। बिना अनुभव दिलाए यह संभव नहीं हो पाएगा। जब तक वे इस स्थान पर नहीं खेलेंगे तब तक पता नहीं चलेगा कि कौन उस स्थान पर सर्वश्रेष्ठ है।