कोच कुंबले बोले-हमेशा टर्न लेता है 'कनपुरिया विकेट', क्यूरेटर को नहीं दिए विशेष पिच बनाने के निर्देश

कोच कुंबले बोले-हमेशा टर्न लेता है 'कनपुरिया विकेट', क्यूरेटर को नहीं दिए विशेष पिच बनाने के निर्देश

कोहली की नेतृत्‍व क्षमता की कोच कुंबले ने जमकर प्रशंसा की (फाइल फोटो)

खास बातें

  • कोच ने कहा-500वें टेस्‍ट में टीम इंडिया जीत को प्रतिबद्ध
  • इसके बावजूद न्‍यूजीलैंड टीम को कम करने नहीं आंकेंगे
  • मौजूदा सदस्‍य भारत को कई वर्ष तक टॉप पर रख सकते हैं
कानपुर.:

भारतीय कोच अनिल कुंबले ने ग्रीन पार्क की पिच को खास ‘कनपुरिया शैली’ की विकेट करार देते हुए कहा है कि भारत में विकेट हमेशा टर्न लेते हैं और इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 सितंबर से यहां होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिये किसी तरह की विशेष पिच तैयार करने के लिए नहीं कहा गया. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम किसी भी तरह के विकेट पर खेलने के लिये तैयार है और ऐतिहासिक 500वें टेस्ट मैच को जीतने के लिये प्रतिबद्ध है.

कुंबले ने मंगलवार को यहां भारतीय टीम के अभ्‍यास सत्र के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘ग्रीन पार्क की इस पिच पर मैंने कई मैच खेले हैं और इस विकेट की मुझे बहुत अच्छी समझ है.’ अपने जमाने के इस दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘हाल ही में कानपुर में बारिश हुई है ग्रीन पार्क का विकेट अच्छा लग रहा है. हमारे खिलाड़ियों को जो भी विकेट मिलेगा वह उस पर आक्रामक तरीके से खेलेंगे. हमारे खिलाड़ी पूरी तरह से फॉर्म में है और अभी हाल ही में वेस्टइंडीज में खेलकर आए हैं इसलिए वह पूरी तरह से तैयार हैं.’

कुंबले ने कहा कि वर्तमान टीम के सदस्य भारत को आने वाले कुछ वर्षों में शीर्ष पर बनाए रख सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘इस समय विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के जो सदस्य है उनमें इतनी काबिलियत है कि वह टीम को आने वाले पांच से दस साल तक टीम को ऊंचे पायदान पर रख सकते हैं. ’न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड की टीम बहुत अच्छी है. उनके पास तीन अच्छे स्पिनर हैं. उसका गेंदबाजी आक्रमण मजबूत है और उसके बल्लेबाज भी अच्छे हैं. हम उनका सम्मान करते हैं और उम्मीद है कि दर्शकों को भारत और न्यूजीलैंड के बीच एक अच्छी क्रिकेट सीरीज देखने को मिलेगी.’

कुंबले ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के कारण कीवी खिलाड़ी भारतीय परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं और इसलिए उन्हें कम करके नहीं आंका जा सकता है.  उन्होंने कहा, ‘न्यूजीलैंड के कई खिलाड़ी भारत में आइपीएल में खेलते हैं और वे यहां के मौसम, माहौल और पिचों से अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इसलिये हम उन्हें कम नहीं आंक रहे हैं. वे खेल के हर विभाग में अच्छे है.’

हाल ही में हरभजन सिंह के भारत में स्पिन विकेट के बारे में दिए गए बयान पर पूछे गए सवाल पर कुंबले ने कहा, ‘हमने कभी टर्निंग विकेट की मांग नही की. जैसा विकेट मिलेगा उस पर खेलेंगे. वैसे भारतीय विकेट पर गेंद टर्न होती ही है. हमारे पास अच्छे स्पिनर और तेज गेंदबाज दोनों हैं जो हर तरह के विकेट पर बखूबी खेलना जानते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह सत्र का पहला टेस्ट मैच है और अभी छह माह तक भारतीय टीम को काफी क्रिकेट खेलना है और काफी मैच खेलने हैं. हमारे खिलाड़ी इसी हिसाब से तैयारी कर रहे हैं.’

कुंबले ने कहा, ‘इस बार सत्र की शुरुआत सितंबर माह से हो रही है.मौसम बारिश और उमस वाला है. लेकिन मैं कानपुर में पहले खेल चुका हूं और जानता हूं कि यहां की पिच पूरी तरह से कनपुरिया शैली की पिच है यहां तो गेंद टर्न लेगी ही.’ उन्होंने कहा, ‘यह मेरे लिए गौरव की बात है कि जब भारत की टीम अपना 500वां टेस्ट मैच खेल रही है तो वह इस टीम का एक हिस्सा है। इसलिये मेरे साथ साथ पूरी भारतीय टीम चाहती है कि वह इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच को हर हाल में जीते.’

कोहली की कप्तानी की तारीफ करते हुए कुंबले ने कहा ‘वह हर खिलाड़ी को अपने साथ जोड़कर चलते है और मैच के दौरान टीम के सदस्यों से बातचीत करते रहते हैं. यह उनकी खासियत है और इसी वजह से टीम इंडिया इस समय अच्छा प्रदर्शन कर रही है. मुझे उम्मीद है कि आने वाले पांच दस वर्षों में भारतीय टीम बेहतर प्रदर्शन करती रहेगी.’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com