विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2016

कम टी-20 खेलने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम : स्टीव वॉ

कम टी-20 खेलने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुई ऑस्ट्रेलियाई टीम : स्टीव वॉ
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड पांच बार 50 ओवर का वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन कंगारू टीम टी-20 वर्ल्ड कप का एक भी खिताब नहीं जीत सकी है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने हार के लिए टीम का कम टी-20 क्रिकेट खेलना बताया है। वॉ ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा रखा है और टी-20 पर ध्यान नहीं दिया जिसकी वजह से टीम वर्ल्ड कप में अच्छा नहीं कर सकी।

वॉ ने कहा, 'हमने पिछले 12-18 महीनों में कम टी-20 क्रिकेट खेले और टीम में भी काफी बदलाव किए। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की 'कृपा' से हमने टेस्ट क्रिकेट को सभी प्रकार के क्रिकेट से ऊपर रखा है। हालांकि ये क्रिकेट के लिए अच्छा है, बाकी देशों ने ऐसा नहीं किया है। इसका प्रभाव हमारी टी-20 टीम पर पड़ा है। टीम में किसी खिलाड़ी का रोल तय नहीं है और वो भारत में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके।'

ऑस्ट्रेलिया के 2003 वर्ल्ड कप विनिंग टीम के कप्तान वॉ ने अंतर्राष्ट्रीय कैलेंडर काफी वयस्त होने पर भी अपनी राय दी। वॉ ने कहा, 'एक दिन मैं कप्तान स्टीवन स्मिथ से मिला, स्मिथ के मुताबिक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेलने से साल के 280 दिन खिलाड़ी घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में इसका प्रभाव खिलाड़ी के परिवारिक जीवन और उनके दिमाग पर पड़ता है। जिसकी वजह से प्रदर्शन पर असर पड़ना लाजिमी है। मेरे ख्याल से टी20 क्रिकेट के लिए कुछ हल निकालना चाहिए ताकि हम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर आ सके।'

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठाए। वॉ ने कहा कि खिलाड़ियों को लगातार बदलने से एक खिलाड़ी को अपना रोल समझने में दिक्कत होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्टीव वॉ, ऑस्ट्रेलिया, आईसीसी वर्ल्ड टी20 2016, टी20 वर्ल्ड कप, Steve Waugh, Australia, ICC World T20 2016, WCT20 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com