
4.5 ओवर (0 रन) गति से इस बार बीट हुए| पुल शॉट खेलने गए लेकिन मिस टाइम हुए बल्लेबाज़| नो मेंस लैंड में गिरी|
4.4 ओवर (1 रन) सीधे बल्ले से मिड ऑफ़ की तरफ खेला, एक ही रन मिल पाया|
4.3 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| रन का कोई मौका नहीं बन सका|
4.2 ओवर (4 रन) चौका!!! चीकी शॉट!! जान बूझकर थर्ड मैन की तरफ खेला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद को आखिरी समय में बल्ले का मुंह खोलते हुए गेंद को थर्ड मैन की तरफ गाइड किया| गैप मिला और गेंद काफी तेज़ी से सीमा रेखा पार कर गई चार रनों के लिए|
4.1 ओवर (0 रन) फुलर लेंथ गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला, फील्डर वहां पर तैनात, कोई रन नहीं|
3.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
3.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, गेंदबाज़ की तरफ खेला गया शॉट जिसे रोक दिया गया|
3.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ऑफ ड्राइव किया लेकिन ये एक डॉट बॉल हुई|
3.3 ओवर (4 रन) फ्री हिट का फ़ायदा उठाते हुए बल्लेबाज़ यहाँ पर| बाहरी किनारा और चौका!!!| कवर्स के ऊपर से मारने गए| स्विंग होकर बल्ले का बाहरी किनारा लिया गेंद ने और शॉर्ट थर्ड मैन के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|
3.3 ओवर (1 रन) नो बॉल!! ओवर स्टेप कर बैठे गेंदबाज़ जिसके बाद अम्पायर ने नो करार दिया| अगली गेंद फ्री हिट होगी| कवर्स की ओर गेंद को खेला, फील्डर के पास गई गेंद, रन नहीं आया|
3.2 ओवर (6 रन) छक्का!!! गगनचुम्भी छक्का!!! ओहोहोहो! दर्शक दीर्घा में सीधे! बड़े शॉर्ट की दरकार और आया, ओवरपिच गेंद, बल्लेबाज़ के रडार में बिलकुल, गेंद के नीचे आकर उठा दिया उसे लॉन्ग ऑन बाउंड्री के पार, गेंद जाती रही सीमा को पार दर्शक दीर्घा में, अम्पायर ने बाहें उठाते हुए छह रन का इशारा किया|
3.1 ओवर (4 रन) चौका!!! पैरों पर डाली गई गेंद को बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े फील्डर के हाथ में लगकर गेंद फाइन लेग बाउंड्री की तरफ गई गैप में गेंद सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
2.6 ओवर (0 रन) इस बार लहराती हुई अंदर की तरफ आई गेंद, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| 3 के बाद 19/2 वेस्ट इंडीज़|
2.5 ओवर (3 रन) तिग्गी!! हीव किया था लेग साइड, फील्डर उसके पीछे भागे, सीमा रेखा के ठीक पहले डाईव लगाकर गेंद को रोक दिया, चौका तो नहीं लेकिन तीन रन मिल गए|
2.4 ओवर (2 रन) पैड्स की गेंद को लेग साइड पर फ्लिक कर दिया जहाँ से दो रन मिल गए|
2.3 ओवर (0 रन) कैच ड्रॉप!! महज़ 5 रनों पर पूरन को मिला जीवनदान| अपनी ही गेंद पर रिटर्न कैच आया था जिसे टपका बैठे| आगे की गेंद को सामने की तरफ मारने गए थे, गेंदबाज़ ने हाथ तो लगाया लेकिन बॉल को लपक नहीं पाए|
2.2 ओवर (4 रन) चौका! ड्राइव किया गेंद को गैप में| बॉल तेज़ी के साथ कवर्स बाउंड्री पार कर गई| टाइमिंग के साथ इस गेंद को खेला, गैप हासिल हुआ|
2.1 ओवर (0 रन) पीछे जाकर इस गेंद को खेलना चाहा लेकिन टर्न से बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं|
अगले बल्लेबाज़ कौन?
1.6 ओवर (0 रन) आउट!!! प्ले एंड डाउन!!! वेस्टइंडीज़ के दूसरे सलामी बल्लेबाज़ भी इसी ओवर में पवेलियन की ओर जाते हुए| बिनुरा फर्नान्डो ने एक ही ओवर में किया दो शिकार| एविन लुइस 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की दिशा में कट करने गए| बॉल अंदर की ओर आई ओर बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे ऑफ स्टंप को जा लगी| अपने इस शॉट से काफी निराश दिखाई दिए बल्लेबाज़| 10/2 वेस्टइंडीज़|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! शानदार ऑन ड्राइव!!! आगे डाली हुई बॉल को बल्लेबाज़ ने इस बार गैप में खेला, ख़राब गेंद को सही अंजाम तक पहुंचाते हुए,मिड ऑन की दिशा में ड्राइव किया गैप में गई बॉल, कोई मौका नही किसी भी खिलाड़ी के पास उसे रोकने का गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|
1.4 ओवर (4 रन) चौका!!! वेस्टइंडीज़ की टीम के लिए पहली बाउंड्री!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| टप्पा खाकर गैप में गई सीधे सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
1.3 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ पूरन ने खाता खोला, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|
निकोलस पूरन अगले बल्लेबाज़...
1.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! पहला बड़ा झटका विंडीज़ टीम को यहाँ पर लगता हुआ| क्रिस गेल 1 रन बनकर पवेलियन लौटे| बिनुरा फर्नान्डो के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड ऑफ फील्डर के ऊपर से खेलने गए| मिस टाइम हुए, शायद कम गति के कारण, बल्ले के निचले हिस्से को लगकर गेंद मिड ऑफ की ओर हवा में गई| फील्डर वहां मौजूद वाणिदु हसरंगा जिन्होंने अपने पीछे की ओर उलटे पैर भागते हुए कैच पकड़ा| 1/1 वेस्टइंडीज़|
1.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद यहाँ पर एक और देखने को मिली|
दूसरे छोर से बिनुरा गेंदबाज़ी करने आए हैं..
0.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई एक बेहतरीन पहले ओवर की शुरुआत| आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया| 1/0 विंडीज़|
0.5 ओवर (0 रन) स्टम्प्स लाइन पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ के पास बड़ा हिट लगाने का कोई मौका नहीं, डिफेंड कर दिया|
0.4 ओवर (0 रन) समझदारी भरी गेंदबाजी, बल्लेबज्बदे शॉट नहीं लगा पाए| कोई रन नहीं|
0.3 ओवर (1 रन) पहला रन इस रन चेज़ में आता हुआ|| कवर्स की दिशा में खेला जहाँ से एक रन ही मिल पाया|
0.2 ओवर (0 रन) इस बार धीमी गति की गेंद, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|
0.1 ओवर (0 रन) पैरों पर डाली गई गेंद को लेग साइड पर मोड़ा, फील्डर ने उसे रोक दिया| कोई रन नहीं हुआ|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (4 रन) चौका! पूरण का चूरन शॉट!!! ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स के ऊपर से उठाकर मारा| गैप मिला और बढ़िया बाउंड्री बल्लेबाज़ के खाते में गई|