भारत बनाम वेस्ट इंडीज लेटेस्ट स्कोर9.6 ओवर (4 रन) चौका!!! एक और बाउंड्री यहाँ पर स्काई के बल्ले से आती हुई!! ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करने को देख रहे हैं सूर्यकुमार यादव यहाँ पर!! ऊपर से खेला गया शॉट| बल्लेबाज़ ने गेंद का इंतज़ार किया और कट किया थर्ड मैन के ऊपर से चार रनों के लिए| 10 के बाद 96/0 भारत, अब 60 गेंदों पर 69 रनों की दरकार| 9.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की ओर अय्यर ने गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया| 9.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 9.3 ओवर (6 रन) छक्का!! उए है स्काई का खूबसूरत शॉट!! ऐसे-ऐसे शॉट लगाना स्काई के लिए आम बात है| ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई लेंथ बॉल पर बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन के पीछे बल्ला लाए और बॉल को एक्स्ट्रा कवर की ओर हवा में खेला| गेंद गई सीधा स्टैंड में और मिला छह रन| 9.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका| 9.1 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया| 8.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा| 8.5 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 8.4 ओवर (0 रन) कैच आउट की हुई अपील, अम्पायर ने नकारा| लेग स्टंप पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने फ्लिक करना चाहा| गेंद पैड्स को लगकर कीपर के हाथ में गई और कीपर ने कैच आउट की अपील की| अम्पायर सहमत नहीं दिखे| 8.3 ओवर (1 रन) छोटी लेंथ की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| 8.2 ओवर (6 रन) सिक्स!! इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया!! बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं स्काई और अपनी टीम को जीत के करीब ले जा रहे हैं| शानदार स्लॉग स्वीप!!! कमाल की बल्लेबाजी, गेंदबाज़ पर दबाव डालने का सबसे बेहतरीन तरीका| पैरों पर डाली गई गेंद की लाइन में आये| घुटना टिकाया और स्लॉग किया मिड विकेट बाउंड्री की ओर| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क और गेंद गई सीमा रेखा के पार छह रनों के लिए| 8.1 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 7.6 ओवर (1 रन) शॉर्टपिच गेंद को अय्यर ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला| एक रन मिल गया| 7.5 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल ले लिया| 7.5 ओवर (1 रन) वाइड!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 7.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! करारा पुल शॉर्ट| शॉटपिच डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्रंटफुट से पुल किया| गेंद और बल्ले का शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद मिड विकेट बाउंड्री की ओर गई छह रनों के लिए| 7.3 ओवर (4 रन) चौका!!! स्काई के बल्ले से आता हुआ पॉवर पुल शॉट!!! लो फुलटॉस डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर बॉल गई सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए| 7.2 ओवर (1 रन) बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया| 7.1 ओवर (1 रन) क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया| 6.6 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश करते हुए सिंगल ले लिया| 6.5 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया| गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया| 6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, स्वीप शॉट तो खेला लेकिन रन लेने का मौका नही बन सका| 6.3 ओवर (1 रन) इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया एक रन के लिए| 6.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, पुश तो किया गेंद को लेकिन गैप में नहीं मार सके| 6.1 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल ले लिया| 5.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| 5.5 ओवर (2 रन) शानदार फील्डिंग यहाँ पर देखने को मिली!! अपनी टीम के लिए खिलाड़ी ने दो रन बचा लिए| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने फाइन लेग की ओर शॉट खेला| फील्डर उसके पीछे गए और एक भरपूर प्रयास करते हुए गेंद को सीमा रेखा के पार जाने से रोक दिया| इसी बीच बल्लेबाजों ने दो रन ले लिया| 5.4 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 5.3 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| 5.3 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया| 5.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया| Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com5.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| मैच रिपोर्टवेस्ट इंडीज बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 1 से 5 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेटWest IndiesIndiaWarner Park Basseterre St KittsWest Indies vs India 2022West Indies vs India 08/02/2022 wiin08022022212538Cricketटिप्पणियांवर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलावर्ल्ड कप फ़ाइनल में बंद कर दिया टीवी, तो शख्स ने बेटे का ही मोबाइल चार्जर से घोंट दिया गलाअन्य खबरेंAnimal Box Office Collection Day 1: आ गया रणबीर कपूर की एनिमल का असली कलेक्शन, पहले दिन ही वर्ल्डवाइड कर ली इतनी कमाईInd vs Aus 4th T20I: रिंकू ने आंद्रे रसेल और पोलार्ड को भी पीछे छोड़ा, अब तो छक्कों की बात दूर तक जाएगीक्या आप भी चीजें रखकर भूल जाते हैं तो मेमोरी तेज करने के लिए रोज करें ये 5 ब्रेन एक्सरसाइज, पढ़ाई में भी होंगे फिर आगेVideo: रिंकू सिंह के 'अतरंगी' छक्के ने सभी को किया हैरान, कप्तान सूर्यकुमार यादव का रिएक्शन हुआ वायरलबाल बढ़ाने वाला तेल 5 रुपये में तैयार करें, 2 चम्मच नारियल तेल में मिला लें यह हरी चीज