भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने दौरा करने वाली वेस्ट इंडीज टीम और उत्तर प्रदेश के बीच 31 अक्टूबर से 2 नवंबर तक होने वाला तीन-दिवसीय अभ्यास मैच कटक से हटाकर कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर कराने का फैसला किया है।
चेन्नई में बोर्ड की कार्यकारी समिति के बाद बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई से कहा, मैच अब जाधवपुर यूनिवर्सिटी मैदान पर खेला जाएगा।
कटक में लगातार बारिश हो रही है, जिससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शनिवार को बाराबती स्टेडियम में पांचवें वनडे को भी रद्द करना पड़ा, इसलिए ओडिशा क्रिकेट संघ के अधिकारियों ने इस अभ्यास मैच को कटक से हटाकर कहीं और कराने का आग्रह किया था। वेस्ट इंडीज टीम अब यह मैच कोलकाता में खेलेगी और इसके बाद 6 से 10 नवंबर तक ईडन गार्डंस में भारत के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं