WI vs SA: ग्रेनाडा में खेले गए पहले टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने कमाल करते हुए साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज की जीत में वेस्टइंडीज (West Indies Cricket Team) के एविन लुईस (Evin Lewis) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की. एविन लुईस ने 35 गेंद पर 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 71 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 15 ओवर में ही लक्ष्य तक पहुंचा दिया. लुईस ने हर एक गेंदबाजों पर जबरदस्त प्रहार किया और अपने परफॉर्मेंस से टीम को जीत दिला दी. लुईस के अलावा क्रिस गेल 24 गेंद पर 32 और आंद्रे रसेल 12 गेंद पर 23 रन बनाए और नाबाद रहकर टीम को जीत दिला दी. दरअसल साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए, जिसके बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.
टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे सीजन के शेड्यूल की घोषणा, इन टीमों के खिलाफ भारत करेगा मुकाबला
West Indies T20 boys are back with a bang, chase down 161 runs from just 15 overs with 8 wickets in hand in the first T20 against South Africa:
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2021
Lewis - 71(35)
Fletcher - 30(19)
Gayle - 32*(24)
Russell - 23*(12)
They smashed 15 sixes and 9 fours in the run chase - 126 runs. pic.twitter.com/Ci48ZWa2Kx
एविन लुईस को उनकी धुआंधार 71 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वेस्टइंडीज टीम के ओपनर्स आंद्रे फ्लेचर और एविन लुईस ने धमाकेदार बल्लेबाजी की और सिर्फ 7 ओवरों में ही 85 रन जोड़कर साउथ अफ्रीकी टीम को मैच से बाहर कर दिया. फ्लेचर ने 19 गेंद पर 30 रन की पारी खेली.
Evin Lewis brings up his another fifty with a six. His 71 runs from 35 balls innings really a masterclass.#EvinLewis #WIvSA #WIvsSA#SAvWI #SAvsWI #Cricket pic.twitter.com/D78EuCXiAr
— ABDULLAH NEAZ (@AbdullahNeaz) June 27, 2021
वेस्टइंडीज के विस्फोटक अंदाज ने जीता फैन्स का दिल
वेस्टइंडीज की टीम ने विस्फोटक और आक्रमक अंदाज में पहले टी-20 में क्रिकेट खेलकर पूरे विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. दरअसल टी-20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में खेला जाना है. उससे पहले वेस्टइंडीज क्रिकेट ने अपना तूफानी अंदाज दिखाकर दूसरे टीमों के अंदर अभी से खौंफ पैदा कर दी है.
वेस्टइंडीज की टीम खासकर छोटे फॉर्मेट में कहीं पर भी किसी भी टीम को हराने की क्षमता रखती है. वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने पहले टी-20 में कुल 15 छक्के जमाए और फैन्स को हैरान कर दिया है.
What a knock from Evin Lewis, fifty from just 22 balls including 4 fours and 5 sixes while chasing 161 runs - West Indies 81 for no loss after 7 overs in the run chase. The fire power of T20 batting from West Indies. #WIvSA pic.twitter.com/46mA48wFts
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 26, 2021
वेस्टइंडीज की टीम 2 बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही है. 2012 और 2016 में वेस्टइंडीज टी-20 की चैपियन रही है. ऐसे में इस बार के टी-20 विश्व कप में भी वेस्टइंडीज जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं