टी 20 वर्ल्ड कप चैंपियन वेस्टइंडीज टीम (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पूर्व कैरेबियाई तेज़ गेंदबाज़ और कॉमेन्टेटर माइकल होल्डिंग को यकीन नहीं है कि इंडीज टीम के चैंपियन बनने से वेस्टइंडीज़ क्रिकेट का भला होने वाला है। उन्होंने कहा कि फ़िलहाल कैरेबियाई क्रिकेट को लेकर जो कुछ भी हो रहा है वह इंडीज़ में इस खेल के भविष्य के लिए अच्छा नहीं है। उनका मानना है कि कैरेबियाई क्रिकेट का भला होने के लिए खिलाड़ी और अधिकारियों के बीच के रिश्ते अच्छे होने चाहिए।
70 और 80 के दशक में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के मन में ख़ौफ़ पैदा करने वाले माइकल होल्डिंग (60 टेस्ट में 249 विकेट) को यकीन नहीं है कि वर्ल्ड टी20 और अंडर-19 में मिली जीत का फ़ायदा कैरेबियाई टीम को लंबे फॉर्मेट के गेम में भी हो सकेगा। 62 साल के होल्डिंग कहते हैं, "हमारे क्रिकेट को लेकर जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर मायूसी हो रही है।"
वे कहते हैं कि अगर वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट का भला होना है तो खिलाड़ियों और वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के संबंध को बेहतर होना बहुत ज़रूरी है।
70 और 80 के दशक में अपनी गेंदबाज़ी से बल्लेबाज़ों के मन में ख़ौफ़ पैदा करने वाले माइकल होल्डिंग (60 टेस्ट में 249 विकेट) को यकीन नहीं है कि वर्ल्ड टी20 और अंडर-19 में मिली जीत का फ़ायदा कैरेबियाई टीम को लंबे फॉर्मेट के गेम में भी हो सकेगा। 62 साल के होल्डिंग कहते हैं, "हमारे क्रिकेट को लेकर जो कुछ भी हो रहा है उसे देखकर मायूसी हो रही है।"
वे कहते हैं कि अगर वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट का भला होना है तो खिलाड़ियों और वेस्ट इंडीज़ क्रिकेट बोर्ड के संबंध को बेहतर होना बहुत ज़रूरी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं