विज्ञापन
This Article is From May 02, 2017

PAKvsWI:पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के बाद इंडीज ने पाकिस्‍तान के 3 विकेट झटके, यूनुस खान, बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए

PAKvsWI:पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के बाद इंडीज ने पाकिस्‍तान के 3 विकेट झटके, यूनुस खान, बाबर आजम खाता भी नहीं खोल पाए
पाकिस्‍तान के अब तक गिरे तीन विकेट में से दो देवेंद्र बिशू ने लिए हैं (फाइल फोटो)
ब्रिजटाउन (बारबाडोस): वेस्टइंडीज ने आखिरी घंटे में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन अच्छी वापसी की. पाकिस्तान ने पहले विकेट के लिए155 रन की साझेदारी की थी लेकिन दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक उसका स्कोर तीन विकेट पर 172 रन था. वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे. पाकिस्तान अभी उससे 140 रन पीछे है. अजहर अली ने एक छोर संभाले रखा है और वह 81 रन पर खेल रहे हैं.उन्होंने और अहमद शहजाद (70) ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाकर पाकिस्तान को अच्छी शुरूआत दिलाई थी.

 अजहर के साथ कप्तान मिस्‍बाह उल हक सात रन पर खेल रहे हैं. लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने 53 रन देकर दो विकेट लिए. उन्‍होंने पहले शहजाद को स्लिप में कैच कराकर पहले विकेट की शतकीय साझेदारी तोड़ी और इसके बाद अनुभवी यूनुस खान का कीमती विकेट भी लिया जो खाता भी नहीं खोल पाए. यूनिस ने उनकी गेंद पुल करके मिडविकेट पर शैनोन गैब्रियल को कैच थमाया. इस बीच गैब्रियल ने बाबर आजम का अपनी ही गेंद पर कैच लिया. आजम और यूनुस दोनों खाता नहीं खोल पाए. इससे पहले शहजाद का भाग्य ने साथ दिया. पारी के शुरू में ही विशाल सिंह ने मिड ऑन पर उनका कैच छोड़ा. इसके बाद जब वह 21 रन पर थे तब उन्हें एलबीडब्‍ल्‍यू आउट दे दिया गया था लेकिन रीप्ले से पता चला कि यह नोबॉल है और फैसला बदल दिया गया. वेस्टइंडीज की तरफ से पहली पारी में रोस्टन चेज ने 131 और कप्तान जैसन होल्डर ने 58 रन बनाए थे. पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद अब्बास ने चार, मोहम्मद आमिर ने तीन और यासिर शाह ने दो विकेट लिए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com