विज्ञापन
This Article is From Jul 01, 2012

वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया

वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 में न्यूजीलैंड को 56 रन से हराया
लाउडेरहिल: क्रिस गेल के नाबाद 85 रन और कीरोन पोलार्ड के 29 गेंद में नाबाद 63 रन की मदद से वेस्टइंडीज ने पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को 56 रन से हरा दिया। गेल ने 52 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और पांच छक्के लगाए।

वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में दो विकेट पर 209 रन का स्कोर बनाया। पोलार्ड ने बेहद आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए पांच चौके और पांच छक्के जड़े। दोनों ने 47 गेंद में 108 रन की साझेदारी की।

न्यूजीलैंड की टीम जवाब में 18.3 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई। स्पिनर सुनील नारायण ने 34 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं कप्तान डेरेन सैमी, फिडेल एडवर्ड्स और डवेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
New Zealand Vs West Indies, Twenty20, न्यूजीलैंड बनाम वेस्टइंडीज, ट्वेंटी-20 मैच, टी-20 मैच
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com