विज्ञापन
This Article is From May 01, 2013

117 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गया वेस्टइंडीज का बल्लेबाज

लीड्स (इंग्लैंड): वेस्टइंडीज के खब्बू बल्लेबाज चेस्नी हफ्स 117 वर्ष पुराना रिकॉर्ड बनाने से बहुत करीब से चूक गए। हफ्स डर्बीशायर के लिए 1896 में बनाए गए जॉर्ज डेविडसन के सर्वोच्च स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से मात्र पांच रन से चूक गए।

हेडिंग्ले में डिविजन वन कंट्री चैम्पियनशिप के तहत यार्कशायर के खिलाफ जारी मुकाबले के दूसरे दिन मंगलवार को हफ्स ने 270 रनों की पारी खेली। उन्होंने नौ घंटों तक चले दोहरे शतकीय पारी में 40 चौके तथा तीन छक्के लगाए।

हफ्स द्वारा बनाया गया यह स्कोर हेडिंग्ले के मैदान पर किसी भ्रमणकारी टीम के बल्लेबाज द्वारा बनाया गया काउंटी टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर है। उनके अलावा हेडिंग्ले के मैदार पर महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रेडमैन, इंग्लैंड के जॉन एडरीच तथा आस्ट्रेलिया के डैरेन लीमैन ने ही उनसे ज्यादा रन बनाए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वेस्ट इंडीज, खब्बू बल्लेबाजी, चेस्नी हफ्स, 117 वर्ष पुराना रिकॉर्ड, West Indies, Leftist Batsman, Chesni Hafs, 117 Year Old Record
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com