विज्ञापन
This Article is From May 24, 2015

2013 आईपीएल फ़ाइनल की हार नहीं भूले हैं रैना

2013 आईपीएल फ़ाइनल की हार नहीं भूले हैं रैना
नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में छठी बार फ़ाइनल मुक़ाबले में पहुंची है। कोलकाता के ईडेन गार्डेंस में टीम खिताबी मुक़ाबले में मुंबई इंडियंस से भिड़ रही है। इसी सीजन में मुंबई और चेन्नई की टीम तीन बार आमने-सामने हो चुके हैं और दो बार बाजी मुंबई के नाम रही है। चेन्नई सुपर किंग्स के सुरेश रैना ने कहा, 'जब आपको मुंबई के ख़िलाफ़ खेलना हो, तो आपको शानदार क्रिकेट खेलना होता है।'

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में तीसरी बार आमने सामने हैं। 2010 में चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराकर खिताब जीता था। जबकि 2013 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताबी जीत हासिल की। 2013 का फ़ाइनल मुक़ाबला भी कोलकाता के ईडेन गार्डंस में खेला गया था।

सुरेश रैना अभी तक 2013 की फ़ाइनल की हार को नहीं भूल पाए हैं। उन्होंने कहा, 'मुंबई की टीम कोलकाता में अच्छा प्रदर्शन करती है। हम 2013 फ़ाइनल की हार को अभी तक नहीं भूले हैं। हमें मुंबई के ख़िलाफ़ निश्चित तौर पर शानदार खेल दिखाना होगा।'

जाहिर है ऐसे में मुंबई के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मुक़ाबले में दबाव चेन्नई पर दिख रहा है। लेकिन सुरेश रैना को भरोसा है कि आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और आर. अश्विन जैसे गेंदबाज़ों की मौजूदगी से चेन्नई की टीम मुंबई पर अंकुश लगाने में कामयाब होगी। इसके अलावा सीजन में सबसे ज्याद विकेट चटकाने वाले ड्वेन ब्रावो भी चेन्नई की टीम का हिस्सा है।

गेंदबाज़ी में चेन्नई की टीम बेहद मज़बूत दिख रही है। ऐसे में फ़ाइनल मुक़ाबले में बल्लेबाज़ों को संभल कर खेलना होगा। सुरेश रैना ने कहा, 'मुंबई के दो स्पिनर हरभजन सिंह और जगदीश सुचिता शानदार गेंदबाज़ी कर रहे हैं। पहले सात या दस ओवर के बाद हमें संभल कर खेलना होगा।'

सुरेश रैना ने ये भी भरोसा जताया है कि उनकी टीम पूरे 40 ओवर के दौरान खेल को एंज्वॉए करने की कोशिश करेंगी। तमाम आशंकाओं के बावजूद सुरेश रैना एक फैक्टर के चलते अपनी टीम का पलड़ा मज़बूत मान रहे हैं। रैना ने कहा, 'हम जानते हैं कि धोनी हमारी टीम में हैं- सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कप्तान हैं। उनके चलते ही हम आठ में से छह बार फ़ाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे हैं। उनके होने से हमें एडवांटेज मिलता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई सुपर किंग्स, आईपीएल, कोलकाता, ईडेन गार्डंस, मुंबई इंडियंस, क्रिकेट, MI, 2013 Final, Suresh Raina, Chennai Super Kings, Mumbai Indians