पर्थ:
पर्थ टेस्ट हारने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह बल्लेबाजों की नाकामी से आहत हैं।
पर्थ के वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मैच के तीसरे ही दिन रविवार को पारी और 37 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे हो गई है।
पर्थ टेस्ट हारने के बाद धोनी ने कहा, "हम अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वार्नर की पारी की बदौलत हम मुकाबले से दूर चले गए।"
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। वार्नर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। बकौल धोनी, "बल्लेबाजों की नाकामी से निश्चिततौर पर हम आहत हैं।"
धोनी ने वरिष्ठ खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा, " क्लास हमेशा उनके साथ है। उनके पास अनुभव है।"
उल्लेखनीय है कि विदेशी जमीं पर भारतीय टीम लगातार सातवीं बार टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले, इंग्लैंड में खेली गई श्रृंखला में भारत को 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
पर्थ के वेस्टर्न आस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (वाका) मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को मैच के तीसरे ही दिन रविवार को पारी और 37 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 3-0 से आगे हो गई है।
पर्थ टेस्ट हारने के बाद धोनी ने कहा, "हम अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। वार्नर की पारी की बदौलत हम मुकाबले से दूर चले गए।"
ऑस्ट्रेलिया की ओर से वार्नर ने पहली पारी में 180 रन बनाए थे। वार्नर को उनकी शानदार पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। बकौल धोनी, "बल्लेबाजों की नाकामी से निश्चिततौर पर हम आहत हैं।"
धोनी ने वरिष्ठ खिलाड़ियों का बचाव करते हुए कहा, " क्लास हमेशा उनके साथ है। उनके पास अनुभव है।"
उल्लेखनीय है कि विदेशी जमीं पर भारतीय टीम लगातार सातवीं बार टेस्ट मैच हारी है। इससे पहले, इंग्लैंड में खेली गई श्रृंखला में भारत को 0-4 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Perth Test, Mahendra Singh Dhoni, Team India, Australia. टीम इंडिया, महेंद्र सिंह धोनी, पर्थ टेस्ट हार, ऑस्ट्रेलिया