चेन्नई:
सचिन तेंदुलकर भले ही अपने 40वें जन्मदिन की ओर बढ़ रहे हों लेकिन ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि आगामी टेस्ट सीरीज में यह सीनियर भारतीय बल्लेबाज उनके लिए कितना खतरा पैदा कर सकता है।
वार्नर ने मंगलवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में 25,000 रन बनाए हैं, वह महान है। उसके आंकड़े बताते हैं कि उसे कितना अनुभव है। हम यहां उनकी मांद में खेलने के लिए हैं और हम जानते हैं कि इस महान बल्लेबाज से क्या उम्मीद करें।’’
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वह मैच में 100 गेंद में या 200 गेंद में 100 रन बना सकता है। हमें इन हालातों से सामंजस्य बिठाना होगा, वर्ना वह हम सभी पर भारी पड़ जाएगा। हमें अनुशासित होना होगा और अपने कौशल का इस्तेमाल करना होगा, वर्ना हमें सजा मिलेगी।’’
वार्नर ने कहा, ‘‘उसने ईरानी कप में 100 रन बनाए थे। वह इस खेल के प्रति जुनूनी है। वह अन्य खिलाड़ियों के आउट होने के तरीके से काफी निराश था और सिर हिला रहा था। आपको ऐसा खिलाड़ी देखने को नहीं मिलेगा।’’
वार्नर ने मंगलवार को कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जिस खिलाड़ी ने प्रथम श्रेणी में 25,000 रन बनाए हैं, वह महान है। उसके आंकड़े बताते हैं कि उसे कितना अनुभव है। हम यहां उनकी मांद में खेलने के लिए हैं और हम जानते हैं कि इस महान बल्लेबाज से क्या उम्मीद करें।’’
इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने कहा, ‘‘वह मैच में 100 गेंद में या 200 गेंद में 100 रन बना सकता है। हमें इन हालातों से सामंजस्य बिठाना होगा, वर्ना वह हम सभी पर भारी पड़ जाएगा। हमें अनुशासित होना होगा और अपने कौशल का इस्तेमाल करना होगा, वर्ना हमें सजा मिलेगी।’’
वार्नर ने कहा, ‘‘उसने ईरानी कप में 100 रन बनाए थे। वह इस खेल के प्रति जुनूनी है। वह अन्य खिलाड़ियों के आउट होने के तरीके से काफी निराश था और सिर हिला रहा था। आपको ऐसा खिलाड़ी देखने को नहीं मिलेगा।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं