विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2014

बांग्लादेश में खेलने को लेकर आशंकाएं हैं: पीसीबी

बांग्लादेश में खेलने को लेकर आशंकाएं हैं: पीसीबी
कराची:

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने साफ किया है कि हिंसा के शिकार बांग्लादेश में सुरक्षा चिंताओं के कारण उनकी टीम सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद ही एशिया कप में खेलेगी।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशरफ उल हक ने बोर्ड की बैठक के बाद मीडिया से कहा कि किसी भी टीम को एशिया कप में खेलने को लेकर कोई परेशानी नहीं है और टूर्नामेंट पहले से निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 16 फरवरी से ही शुरू होगा।

हालांकि पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने एसीसी अधिकारी के बयान के उलट टिप्पणी की है।

सेठी ने कहा, एसीसी की बैठक के बाद मुझे मीडिया में आए कई बयान देखने को मिले, खासतौर से एसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के, जिनसे सुझाव मिलता है कि पीसीबी और अन्य प्रतिस्पर्धी देशों को बांग्लादेश में खेलने को लेकर कोई आशंका नहीं है।

उन्होंने कहा, बेशक यह स्थिति उसके विपरीत है, जिसकी जानकारी हमारे सीओओ सुभान अहमद ने एसीसी बैठक में दी थी। पीसीबी को बांग्लादेश में सुरक्षा की स्थिति को लेकर आशंका है, विशेषकर पाकिस्तान के संदर्भ में।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पीसीबी, बांग्लादेश, एशिया कप, क्रिकेट, टूर्नामेंट, Pakistan, PCB, Bangladesh, Asia Cup, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com