विज्ञापन
This Article is From Jan 22, 2023

"अपने स्टार को बूढ़े होते देखना...", धोनी के नए लुक को लेकर फैन ने कर दिया ऐसा कॉमेंट

भारत के सबसे सफलतम कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें वे एक फैन के साथ दिखाई दे रहे हैं. धोनी की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई.

"अपने स्टार को बूढ़े होते देखना...", धोनी के नए लुक को लेकर फैन ने कर दिया ऐसा कॉमेंट
धोनी की एक तस्वीर वायरल
नई दिल्ली:

भारत के सबसे सफलतम कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. जिसमें वे एक फैन के साथ दिखाई दे रहे हैं. धोनी की ये तस्वीर देखते ही देखते वायरल हो गई. धोनी के नए लुक पर फैंस जमकर कॉमेंट कर रहे हैं. इसी बीच एक फैन ने लिखा कि "वे बूढ़े हो रहे हैं". वहीं एक ओर फैन ने लिखा कि "अपने पसंदीदा खिलाड़ी को बूढ़े होते हुए देखना दुखद है."  बता दें कि धोनी ने साल 2020 में 15 अगस्त के दिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया था. जिसके बाद से वे केवल आईपीएल में ही खेलते हुए नज़र आते हैं. अब साल 2023 के सीज़न में वे चेन्नई के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे. कहा जा रहा है कि ये धोनी का आखिरी आईपीएल सीज़न होगा. 

धोनी ने अपनी कप्तानी में किए ये कारनामे

धोनी को भारत का सबसे सफलतम कप्तान इसलिए कहा जाता है क्योंकि इनकी कप्तानी में भारत ने सबसे पहले 2007 में टी20 विश्व कप जीता, इसके बाद साल 2011 में वनडे विश्व कप और साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. बता दें कि धोनी दुनिया के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीती हो. धोनी के चाहने वाले दुनिया को हर एक कोने में मौजूद हैं.  

SPECIAL STORIES:

 'मैं भूल गया कि...', टॉस होते ही कंफ्यूज हो गए रोहित शर्मा, देखें Video

'भईया तो बैटिंग करते समय भी विकेट लेते थे..', रन आउट को लेकर तेंदुलकर ने पूर्व भारतीय गेंदबाज का उड़ाया मजाक 

विराट ने सालों पहले ही खोल दिया था रोहित का ये 'राज़', अब सच भी आ गया सामने

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: