India vs Bangladesh मुकाबले (Ind vs Ban) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लगी चोट से गमगीन हुए फैंस के भीतर पुणे में केएल राहुल (KL Rahul) के सुपर से ऊपर कैच ने मैदान से लेकर सडक तक और सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर मानो आग लगा दी! मोहम्मद सिराज की गेंद पर केएल राहुल (KL Rahul) मेहंदी हसन मिराज का जिस अंदाज में लेग साइड पर गोता लगाते हुए कैच लपका, वह कैच से ज्यादा अपने आपम में एक स्टेटमेंट था- "मैं अब पूर्ण विकेटकीपर हूं".
भारत vs बांग्लादेश Live Blog
What a catch by #KLRahul. Another gold medal is loading https://t.co/sGvRYkvBbz
— KL Siku Kumar (@KL_Siku_Kumar1) October 19, 2023
एक ऐसा कैच जिसने सभी की आंखें खोलकर रख दीं. और कैच को पकड़ने के बाद कोहली का दुलार और कप्तान सहित तमाम साथी खिलाड़ियों का जोश देखने लायक था. वास्तव में यह एक ऐसा कैच था, जिसे "पूर्ण विकेटकीपर" भी अक्सर नहीं पकड़ पाते. ऐसे में इलेवन में समायोजित करने के लिए विकेटकीपर बनाए गए केएल राहुल के लिए इस कैच के क्या मायने हैं, यह बहुत ही अच्छी तरह से समझा जा सकता है. और कैच सोशल मीडिया पर आया, तो फैंस केएल राहुल के दीवाने हो गए. यही तो हम भी कह रहे हैं कि भला इस कैच को देखने के बाद कौन कहेगा कि केएल राहुल पार्टटाइम विकेटकीपर हैं. भाई साहब ऐसा कैच तो बड़े-बड़े विकेटकीपर नहीं पकड़ पाते
What a catch #KLRahul .....They said he is a part time wicket keeper.....The bird is flying in pune pic.twitter.com/7BKoZzG7sn
— KL Siku Kumar (@KL_Siku_Kumar1) October 19, 2023
आप खुद देखें कि जब कोई असाधारण कैच पकड़ा जाता है, तो रचनात्मक कलाकार कैसी-कैसी तुलना करने लगते हैं. प्रशंसा के कैसे नए प्रतीक सामने आते हैं
What an incredible catch by KL Rahul! #KLRahul pic.twitter.com/Oydt5IxGK5
— Pawan kumar (@Pawanar02106943) October 19, 2023
यह भविष्यवाणी बहुत जल्दी की है क्योंकि टूर्नामेंट को अभी खासा लंबा सफर तय करना है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि यह कैच बेस्ट कैच ऑफ द टूर्नामेंट का दावेदार है. और सर्वश्रेष्ठ में से एक भी हो सकता है
Catch of the tournament,
— RCB LOVER (@RCB_LOVER18) October 19, 2023
Kamal lajwab rahul,
Even stats wise he is the best ind Wicketkeeper of last few years. #BANvsIND #KLRahul pic.twitter.com/JI8xX0IUS7
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं