ग्लैन मैक्सवेल (Glenn Maxwell and Vini Raman) ने अपनी भारतीय गर्लफ्रेंड ने 18 मार्च विनी रमन के साथ क्रिश्चियन रीति-रिवाज में शादी की थी. जिसकी तस्वीर मैक्सवेल और विनी ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. अब दोनों की शादी का एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों तमिल रीति रिवाज में शादी करते हुए दिखे हैं. वीडियो में मैक्सवेल भारतीय दूल्हा के रूप में हैं और शेरवानी पहने हुए हैं, साथ ही हाथ में वरमाला लिए हुए अपनी दुल्हन का इंतजार कर रहे हैं. जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें मैक्सवेल अपनी दुल्हन का इंतजार डांस करते हुए कर रहे हैं तो वहीं दुल्हन बनी विनी भी ठुमके लगाते हुए अपने दूल्हे का पास पहुंच रही हैं. वीडियो काफी मजेदार है. IPL 2022: "छोड़ यार, ये बुमराह-वुमराह क्या करेंगे", जब विराट ने नहीं मानी पार्थिव पटेल की बात
Glenn Maxwell Malai Mattral pic.twitter.com/Nu3ikToVRi
— Tinku | ಟಿಂಕು (@tweets_tinku) March 27, 2022
दोनों की भारतीय शादी की तस्वीर को सीएसके ने भी शेयर किया है. चेन्नई सुपरकिंग्स के ट्विटर पर दोनों की खास तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा है, 'मैक्सवेल बने चेन्नई के दूल्हा, शादी की शुभकामनाएं, आपकी नई पार्टनरशिप में बहुत ज्यादा सीटियां बजें.' IPL 2022: पंजाब ने तोड़ दिया चेन्नई का तिलिस्म, खास आईपीएल रिकॉर्ड ध्वस्त कर बना नया किंग
Maxi becomes a Chennai Maaplai! Thirumana Vaazhthukkal! Whistles to more maximums in your new partnership!#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/cKfPkkON9S
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 28, 2022
बता दें कि विनी और मैक्सवेल काफी समय से एक साथ हैं और काफी लंबे रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने 18 मार्च को शादी की. शादी के लिए ही मैक्सवेल पाकिस्तान के दौरे पर नहीं गए और साथ ही आईपीएल 2022 के शुरूआती मैच को भी नहीं खेलना का फैसला किया था. ICC Women's World Cup 2022: भारत की हार पर झूम-झूमकर नाचीं कैरेबियन महिला खिलाड़ी, देखें Video
भारत में आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज हो गया है. बता दें कि आरसीबी ने अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेला जिसमें 5 विकेट से हार का सामना बेंगलोर को करना पड़ा था. अब उम्मीद है कि मैक्सवेल जल्द ही आरसीबी टीम के साथ जुडेंगे. आरसीबी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ में रिटेन किया था. आईपीएल के आगाज से पहले यह कयास लगाए जा रहे थे कि मैक्सवेल ही बेंगलोर के नए कप्तान बनेंगे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने डुप्लेसिस को नया कप्तान बनाने का फैसला किया.
VIDEO: धोनी के कोच ने उनके गुस्से को लेकर खुलासा किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं