
New Zealand Cricket World Cup: न्यूजीलैंड ने विश्व कप (World Cup 2023) के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से अपने खिलाड़ियों का ऐलान बेहद ही खास अंदाज में किया गया. दरअसल, जो-जो खिलाड़ी टीम न्यूजीलैंड में शामिल हुए उन सभी का नाम उनके परिवार वालों ने ऐलान किया. सोशल मीडिया पर इस अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है. फैन्स भी न्यूजीलैंड क्रिकेट के इस अंदाज को पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
Our 2023 @cricketworldcup squad introduced by their number 1 fans! #BACKTHEBLACKCAPS #CWC23 pic.twitter.com/e7rgAD21mH
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) September 11, 2023
बता दें कि केंद्रीय अनुबंध से बाहर रहने वाले ट्रेंट बोल्ट और जिम्मी नीशाम को भारत में अगले महीने होने वाले विश्व कप के लिये न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम में जगह दी गई है. पिछली बार मार्च में न्यूजीलैंड के लिये खेलने वाले केन विलियमसन आईपीएल के दौरान लगी एसीएल चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं . अभी यह पता नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच अक्टूबर को पहला मैच खेल सकेंगे या नहीं. न्यूजीलैंड की टीम 2019 विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर के बाद भी टाई रहने पर चौकों छक्कों की गिनती पर इंग्लैंड से हार गई थी.
मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा ,"अपना चौथा विश्व कप खेल रहे केन से लेकर पहली बार खेलने वाले खिलाड़ियों तक सभी काफी रोमांचित हैं , आईसीसी टूर्नामेंट के लिये टीम चुनते समय कुछ कड़े फैसले लेने होते हैं और कुछ खिलाड़ी निराश होते हैं. हमारा लक्ष्य सही संतुलन तलाशने का था और यह सुनिश्चित करना था कि इतने प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में कहीं कोई कमी नहीं रह जाये ". विलियमसन और टिम साउदी का यह चौथा विश्व कप है ।वहीं बोल्ट, मैट हेनरी और टॉम लाथम तीसरी बार टूर्नामेंट खेलेंगे .
मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, डेरिल मिशेल और ग्लेन फिलिप्स पहली बार वनडे विश्व कप खेलेंगे. स्पिन हरफनमौला रचिन रविंद्र और बल्लेबाज विल यंग का सफेद गेंद से यह पहला टूर्नामेंट है. 15 सदस्यीय टीम में 28 सितंबर तक बदलाव किये जा सकते हैं.
विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड टीम :
केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कोंवे, लॉकी फर्ग्युसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डेरिल मिशेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिशेल सेंटनेर, ईश सोढी, टिम साउदी, विल यंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं