विज्ञापन

Mohammad Siraj: 'DSP' ने सबको हिला डाला! ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज का उड़ाया मजाक, गेंदबाज के रिएक्शन ने मचा दी खलबली, Video

Mohammad Siraj Viral video With fans, मोम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड (Mohammad Siraj vs Travis Head) को आउट करने के बाद जिस तरह से जश्न मनाया था , अब उसको लेकर कई तरह की बातें हो रही है.

Mohammad Siraj: 'DSP' ने सबको हिला डाला! ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने सिराज का उड़ाया मजाक, गेंदबाज के रिएक्शन ने मचा दी खलबली, Video
Mohammad Siraj Vs Travis Head viral video

Mohammad Siraj Viral video: एडिलेड टेस्ट मैच में मोम्मद सिराज ने ट्रेविस हेड (Mohammad Siraj vs Travis Head) को आउट करने के बाद उन्हें बाहर जाने का इशारा किया था जिसपर बल्लेबाज के साथ उनकी कहा-सुनी हो गई थी. वहीं, जब यह घटना घटित हुए और सिराज बाउंड्री लाइन पर जाकर फील्डिंग करने पहुंचे तो ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनका मजाक उड़ाना चाहा और बूइंग  करना शुरू कर दिया. लेकिन सिराज ने यहां हीरोगिरी दिखाई और खुद ही दर्शकों की ओर इशारा करके उन्हें ऐसा करने को कहने लगे. दरअसल, सिराज ने यह इशारा करके जता दिया कि उन्हें इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है. सिराज ने कॉन्फिडेंस के साथ ऑस्ट्रेलियाई फैन्स के बूइंग करने का जवाब दिया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है. 

हेड और सिराज के बीच हुआ कहासुनी

हेड ने 141 गेंदों में 140 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 157 रन की शानदार बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 82वें ओवर में उनके आउट होने के बाद सिराज और हेड में तीखी नोकझोंक हुई. हेड ने ‘फॉक्स क्रिकेट' से कहा, ‘‘मैंने कहा ‘अच्छी गेंदबाजी की'.. लेकिन उसने कुछ और ही सोचा और मुझे बाहर जाने की ओर इशारा किया.. पिछली कुछ पारियों में जिस तरह से चीजें हुईं, मैं उससे थोड़ा निराश हूं.  '' उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन अगर वे इस तरह से प्रतिक्रिया करना चाहते हैं तो यही होगा. और वे खुद को इस तरह से पेश करना चाहते हैं तो ऐसा ही रहे.  ''

हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने तुरंत हेड को नीची ‘फुल टॉस' गेंद डाली और बोल्ड कर दिया. आउट करने के बाद सिराज ने जोश से जश्न मनाते हुए उन्हें वापस जाने का इशारा किया. ड्रेसिंग रूम में जाने से पहले हेड ने कुछ शब्द बोलकर इसपर रिएक्ट किया था. 

एडिलेड पर मौजूद रिकॉर्ड 50,000 से अधिक दर्शकों ने सिराज की हूटिंग की। बाद में तेज गेंदबाज को अंपायरों के साथ दर्शकों की प्रतिक्रिया पर चर्चा करते हुए देखा गया. महान खिलाड़ी सुनील गावस्कर भी सिराज की इस प्रतिक्रिया से खुश नहीं थे। उन्होंने इसे पूरी तरह से अनुचित करार दिया. उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स' से कहा, ‘‘अगर आप मुझसे पूछें तो यह अनावश्यक है। उस खिलाड़ी ने 140 रन बनाए. उसने चार या पांच रन नहीं बनाए.  उसने 140 रन बनाए। आप उसे विदाई दे रहे हैं, यह पूरी तरह से गैर जरूरी है. ''

गावस्कर ने कहा, ‘‘हैरानी की बात नहीं है कि उसे भीड़ से आलोचना मिल रही है.  ट्रेविस हेड एक स्थानीय नायक है और 100 रन बनाने के बाद अगर उसके लिए सिर्फ तालियां भी बजाई होतीं तो सिराज पूरी भीड़ के लिए नायक बन जाता। उसे विदाई देकर वह ‘विलेन' बन गया है.  ''

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com