विज्ञापन

RCB vs LSG: दिग्वेश राठी ने लेना चाहा विराट कोहली से पंगा, लेकिन तुरंत आ गई समझ, पलक झपकते ही ऐसे मांगी माफी, Video

Virat Kohli reaction on Digvesh Rathi Wrongly Mankads Jitesh Sharma: दिग्वेश राठी ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े जितेश शर्मा को गलत तरीके से मांकडिंग करने की कोशिश की, जिसे देखकर विराट कोहली काफी खफा हो गए.

RCB vs LSG: दिग्वेश राठी ने लेना चाहा विराट कोहली से पंगा, लेकिन तुरंत आ गई समझ, पलक झपकते ही ऐसे मांगी माफी, Video
Watch: Digvesh Rathi nearly picks fight with Virat Kohli Video

Digvesh Rathi Wrongly Mankads Jitesh: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG vs RCB, IPL 2025) को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली तो वहीं, जितेश शर्मा ने 85 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी. बता दें कि मैच में लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने भी अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक लगाया लेकिन आरसीबी के बल्लेबाजों के सामने उनकी पारी फीकी पड़ गई. इस मैच में जहां कोहली और जितेश शर्मा के अलावा पंत की पारी ने सुर्खियां बटोरी तो वहीं दूसरी ओर लखनऊ के मिस्ट्री स्पिनर  दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi vs Virat Kohli) भी अपने जेस्चर ने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का बराबर मौका देते रहे. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

दरअसल, मैच के दौरान दो ऐसे मौके आए जब दिग्वेश राठी ने फैन्स को रोमांच के सागर में गोते लगाने का मौका दिया. बता दें कि दिग्वेश राठी अपने नोटबुक सेलिब्रेशन के लिए काफी सुर्खियां बटोरने में सफल रहे हैं. उन्हें एक मैच के लिए बैन भी किया गया था. ऐसे में जब कोहली के सामने दिग्वेश गेंदबाजी कर रहे थे तो वह पल मैच का सबसे रोमांचक पलों में से एक था. 

हुआ ये कि आरसीबी की पारी के 11वें मैच में स्पिनर दिग्वेश राठी ने अपने दिमागी खेल को जारी रखा. इस ओवर में कोहली स्ट्राइक पर थे. ऐसे में ओवर की पांचवीं गेंद डालने से ठीक पहले रुक गए ,जिसे देख कोहली चिढ़ गए और स्पिनर को गुस्से से घूरा. कोहली के रिएक्शन को देखकर राठी को तुरंत एहसास हो गया कि उनसे गलती हो गई. उन्होंने जल्दी से बल्लेबाज से माफ़ी मांगी और कोहली ने बड़ी मुस्कान के साथ स्पिनर से जेस्चर का स्वागत किया. वहीं, एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत भी अपनी मुस्कान नहीं छिपा पाए.

दिग्वेश राठी ने की मांकडिंग करने की कोशिश, देखकर खफा हो गए विराट कोहली

वहीं, दूसरी ओर आरसीबी की पारी के 17वें ओवर में दिग्वेश राठी ने नॉन स्ट्राइक पर खड़े जितेश शर्मा को गलत तरीके से मांकडिंग करने की कोशिश की. हुआ ये कि ओवर की आखिरी गेंद पर दिग्वेश राठी ने मांकडिंग की कोशिश करते हुए जितेश को रन आउट कर दिया. ऐसे में अंपायर ने  टीवी रिप्ले में देखा तो पाया गया कि राठी ने अपनी गेंदबाजी एक्शन को पूरा कर दिया था. ऐसे में अंपायर ने जितेश को नॉट आउट करार दे दिया. लेकिन इससे पहले लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने थर्ड अंपायर का फैसला आने से पहले ही मांकडिंग की अपील वापस ले ली थी. लेकिन तब तक थर्ड अंपायर की ओर से नॉट आउट का फैसला आ गया था. लेकिन पंत के जेस्चर को देखकर  जितेश शर्मा और मयंक अग्रवाल ने पंत को गले से लगाया. 

Latest and Breaking News on NDTV

दूसरी ओर दिग्वेश राठी की मांकडिंग करने की हरकत को देखकर कोहली काफी खफा दिखे और डगआउट से गुस्से में बोतल फेंकते दिखे, सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.  हालांकि बाद में यह मैच आरसीबी की टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही. जितेश शर्मा को उनके 85 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. (Virat Kohli angry on Digvesh Rathi  mankading)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com