वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (World Test Championship) में पांचवें दिन न्यूजीलैंड की पहली पारी 249 रन पर आउट हो गई. कीवी टीम ने भारत पर 32 रन की अहम बढ़त बनाई. भारत पर बढ़त हासिल करवाने में कीवी टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का बड़़ा हाथ रहा. साउथी ने कमाल की बल्लेबाजी की और 46 गेंद पर 30 रन बनाए. जब तक साउदी क्रीज पर थे, तब तक ऐसा लग रहा था कि कीवी टीम भारत के खिलाफ 50 से ज्यादा रन का बढ़त बनाने में सफल हो सकती है. लेकिन जडेजा ने कीवी गेंदबाज को आउट कर उनकी बेशकिमती पारी का अंत किया. साउदी ने अपनी पारी के दौरान 2 छक्के और 1 चौके लगाए.
WTC Final: 'रिजर्व डे' के लिए ICC ने बनाए ये नियम, कितने ओवर्स का खेल होगा, जानें सबकुछ
Tim Southee's six off Ravindra Jadeja yesterday injured one of the fan in the staidium.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 23, 2021
साउदी के छक्के से घायल हुआ फैन
टीम साउदी ने अपनी शानदार पारी में 2 छक्के लगाए जिसमें से एक छक्का दर्शक दीर्घा में बैठे फैन को जाकर लगी जिससे वह शख्स घायल हो गया. न्यूजीलैंड पारी के 100वें ओवर में जडेजा (Ravindra Jadeja) की पहली गेंद पर साउदी ने डीप मिड-विकेट बाउंड्री की ओर एक शानदार छक्का जमाया, लेकिन उनके द्वारा लगाया गया छक्का सीधे दर्शक दीर्घा में बैठे एक शख्स के गाल पर जाकर लगी, गेंद लगने से शख्स का गाल पूरी तरह से लाल हो गया. हालांकि शख्स ने थम्स अप का इशारा करके खुद के ज्यादा गंभीर न होने की बात कही लेकिन उसके चेहरे पर चोट से लाल निशान जरूर बन गए थे.
— pant shirt fc (@pant_fc) June 23, 2021
Tim Southee six result
— #BackTheBLACKCAPS (@KW_Fans) June 22, 2021
(Popper foto/Getty) pic.twitter.com/dFEtYSAJF9
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ने भारत की दूसरी पारी में रोहित शर्मा और शुबमन गिल को आउटट करने में सफल रहे. ऐसा करते ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में 600 विकेट हासिल करने वाले न्यूजीलैंड के पहले गेंदबाज बन गए हैं.
A day of milestones at the Hampshire Bowl
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 22, 2021
-600 international wickets for Tim Southee (2nd NZ player)
-Kane Williamson now NZ's 2nd highest Test run scorer (moved ahead of Fleming)
-18,000 international runs for Ross Taylor (1st NZ player)#WTC21 #StatChat #BACKTHEBLACKCAPS pic.twitter.com/gp6hbNdyyx
इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का आज आखिरी दिन है. यदि यह टेस्ट मैच ड्रा हुआ तो दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं