
Australia vs Zimbabwe, 2nd ODI: मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की अगुवाई में गेंदबाजों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से आस्ट्रेलिया ने जिंबाब्वे (AUS vs ZIM) को सस्ते में समेट कर दूसरे वनडे क्रिकेट मैच में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करके तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बनाई. स्टार्क में 24 रन देकर 3 विकेट लिए और जिंबाब्वे के शीर्ष क्रम को लड़खड़ाने में अहम भूमिका निभाई. जिंबाब्वे इन शुरुआती झटकों से आखिर तक नहीं कर पाया और उसकी टीम 27.5 ओवर में 96 रन पर आउट हो गई. स्टार्क के अलावा ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जंपा ने 21 रन देकर तीन और कैमरन ग्रीन ने सात रन देकर दो विकेट लिए. जिंबाब्वे की तरफ से सीन विलियम्स ने सर्वाधिक 29 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 14.4 ओवर में आठ विकेट पर 100 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से स्टीव स्मिथ (Steven Smith) ने नाबाद 47 और अलेक्स कैरी ने नाबाद 26 रन बनाये. डेविड वॉर्नर (13) और कप्तान आरोन फिंच (एक) के जल्दी आउट होने के बाद स्मिथ और कैरी ने तीसरे विकेट के लिए 84 रन की अटूट साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच 99 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट से जीता था. तीसरा और अंतिम मैच इसी मैदान पर शनिवार को खेला जाएगा.
Holy smokes! Steve Smith advances and goes over POINT for six! #AUSvZIM pic.twitter.com/mKq4Xcgla5
— cricket.com.au (@cricketcomau) August 31, 2022
स्मिथ के शॉट ने लूूटी महफिल
बता दें कि स्मिथ ने अपनी पारी में 41 गेंद का सामना किया जिसमें 8 चौके और 1 छक्का लगाने में सफल रहे. स्मिथ अपनी पारी के दौरान चिरपरिचित अंदाज में चौके और छक्के लगाते दिखे, उनके द्वारा जमाए गए एक छक्के का वीडियो (Video Viral) ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया जिसे देखकर फैन्स जमकर मजे ले रहे हैं.
Mitchell Starc is just one wicket away from joining the likes of Glenn McGrath and Shane Warne in an elite club, as Australia make a move in #CWCSL
— ICC (@ICC) August 31, 2022
More from #AUSvZIM https://t.co/FYQn7MYP8z
स्टार्क खास रिकॉर्ड बनाने की दहलीज पर
बता दें कि दूसरे वनडे में स्टार्क ने 8 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट लिए. अब वनडे में स्टार्क के नाम 199 विकेट दर्ज हो गया है. 200 विकेट लेने में स्टार्क केवल एक विकेट पीछे है. उम्मीद है कि तीसरे वनडे में स्टार्क अपने वनडे करियर में 200 विकेट पूरा कर लेंगे. वनडे में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (Most men's ODI wickets for Australia) लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्राथ के नाम है. मैक्ग्राथ ने वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 380 विकेट चटकाए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर ब्रेट ली है जिसके नाम भी 380 विकेट दर्ज है. शेन वार्न ने 291 विकेट तो वहीं मिशेल जॉनसन ने 239 विकेट वनडे में चटकाए हैं. क्रेग मैकडरमोट ने 203 वनडे विकेट अपने करियर में लेने में सफल रहे थे. (भाषा के इनपुट के साथ)
बांग्लादेश के खिलाफ नजीबुल्लाह जादरान ने मचाया कोहराम, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने
न्यूज़ीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं