विज्ञापन
This Article is From May 30, 2022

गुजरात को जीत दिलाते ही 'कोहली' बन गए शुबमन गिल, हेलमेट उतारकर दहाड़ने लगे- Video

IPL 2022 Final: गुजरात की पारी के 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुबमन गिल (Shubman Gill) ने गुजरात को आईपीएल का खिताब दिला दिया.

गुजरात को जीत दिलाते ही 'कोहली' बन गए शुबमन गिल, हेलमेट उतारकर दहाड़ने लगे- Video
शुबमन गिल के जश्न ने लूटी महफिल

IPL 2022 Final: गुजरात की पारी के 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर ओबेद मैकॉय को छक्का जड़कर शुबमन गिल (Shubman Gill) ने गुजरात को आईपीएल का खिताब दिला दिया. गिल ने विजयी छक्का जमाने के बाद जिस अंदाज में जश्न मनाया उसकी चर्चा खूब हो रही है. गिल के जश्न में फैन्स को कोहली की आक्रामकता की झलक दिखाई दी है. दरअसल हुआ ये कि गिल ने जैसे ही छक्का जमाया वैसे ही जीत की खुशी में जोश के साथ दहाड़ने (Shubman Gill  Celebration Viral) लगे. फैन्स गिल के इस आक्रमक जश्न को देखकर रिएक्ट करने लगे और उन्हें कोहली से तुलना ( Gill's Kohli-like celebration) करने लगे. बता दें कि छक्का जमाने के बाद जहां गिल दहाड़ने लगे तो वहीं, जश्न मनाते समय उन्होंने अपना हेलमेट भी खोलकर उतार दिया. IPL का खिताब जीतने पर मना जश्न, हार्दिक पंड्या ने काटा केक, खिलाड़ियों ने की जमकर मस्ती- Pics

दूसरी ओर नॉन स्ट्राइक पर खड़े डेविड मिलर भी जोश में नजर आए. मिलर दौड़कर गिल के पास पहुंचे और उन्हें जीत की खुशी में गले से लगा लिया. दोनों ने मिलकर ऐतिहासिक जीत का जश्न पूरे जोश के साथ मनाया.

इसके बाद गुजरात टाइटंस की टीम के बाकी खिलाड़ी मैदान पर आए और दोनों खिलाड़ियों से गले मिलकर उन्हें जीत की बधाई देते नजर आए. बता दें कि गिल ने 43 गेंद पर 45 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का जमाया, इसके अलावा डेविड मिर भी 19 गेंद पर 32 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने मिलकर 29 गेंद पर 47 रन की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. 

गुजरात ने जीता IPL का खिताब, जय शाह की खुशी का ठिकाना न रहा, ऐसे मनाने लगे जश्न- Video

बता दें कि गुजरात की पारी के पहले ओवर के दौरान ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शुबमन गिल का कैच युजवेंद्र चहल ने छोड़ दिया था. उस समय गिल अपना खाता भी नहीं खेल पाए थे. यदि उस समय गिल आउट हो जाते तो गुजरात के लिए मैच जीतना इतना आसान न होता. लेकिन इसी कैच के छूटने का गिल ने फायदा उठाया और सूझबूझ भरी पारी खेलकर टीम को जीत भी दिलाई और नबाद भी रहे. फैन्स और क्रिकेट पंडित गिल की इस पारी की खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

कप्तान हार्दिक भी चले धोनी के 'नक्शेकदम' पर, विनर ट्रॉफी लेते ही किया ऐसा काम, हो रही तारीफ- Video 

गुजरात को जैसे ही मिली जीत, भागी चली आई हार्दिक की बीवी, इमोशनल होकर लगा लिया गले से- Video

मैच में हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट और 34 रन की पारी खेली, इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. दूसरी ओर राजस्थान की ओर से सिर्फ जोस बटलर ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने कुछ हद तक क्रीज पर जमकर बल्लेबाजी की, बटलर 39 रन बनाकर हार्दिक पंड्या का शिकार बने थे. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com