IPL 2022: आखिरकार गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने अभियान के अंत खिताब जीतकर किया. फाइनल में गुजरात ने राजस्थान (Rajasthanb Royals) को 7 विकेट से हराकर आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाई. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया था, यही कारण रहा कि फाइनल में गुजरात ने बेहद ही आसानी के साथ राजस्थान को हरा दिया. फाइनल मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में दिखे और बल्ले और गेंद से कमाल का परफॉर्मेंस को गुजरात के लिए जीत की नींव रखी, हार्दिक ने पहले तो 3 विकेट निकाले और बैटिंग में 34 रन की पारी खेलकर टीम को लक्ष्य के करीब ले गए. इसके बाद बाकी का काम शुबमन गिल और डेविड मिलर ने किया. IPL 2022 full list of award winners: किस खिलाड़ी के नाम रहा कौन सा अवॉर्ड, जानें पूरी लिस्ट
Natasha was crying this season really meant so much to them
— Tannu (@curlmoohii) May 29, 2022
Getting injured to not getting place in team to leading a team to the trophy this season for Hardik>>> pic.twitter.com/FgGC5FhvSZ
बता दें कि गिल ने छक्का जमाकर टीम को जीत दिलाई, जिसके बाद पूरा स्टेडियम गुजरात-गुजरात, हार्दिक-हार्दिक के नारे से गुंज उठा . इतना ही नहीं कप्तान हार्दिक पंड्या की बीवी नताशा (Hardik Pandya Hug Wife Natasha) दौड़कर मैदान पर आई और अपने पति पंड्या को गले से लगा दिया. नताशा इस मौके पर काफी भावुक भी नजर आईं और काफी समय कर हार्दिक को गले से लगाकर रखा. हार्दिक की बीवी इस पूरे सीजन में स्टेडियम में मैच देखने आई थी और दर्शक दीर्घा से चीयर करते दिखीं थी. पूरे सीजन में हार्दिक को नताशा का भरपूर सपोर्ट मिला.
WIFE NATASHA HUG HARDIK PANDYA IN STADIUM #GTvRR #IPLFinals #TATAIPL2022 pic.twitter.com/Fbsv6Sh4aF
— UsAmA SaHaR RaNdHaWa (@UsamaRandhawa00) May 29, 2022
— Ashok (@Ashok94540994) May 29, 2022
मैच में हार्दिक ने पहले गेंदबाजी में चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट लेते हुए उन्होंने रॉयल्स को नौ विकेट पर 130 के स्कोर पर रोक दिया. जवाब में दो विकेट जल्दी गिरने पर 30 गेंद में 34 रन बनाकर टीम को दबाव से निकाला. टाइटंस ने 11 गेंद और सात विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया.
CHAMPIONS This is for all the hard work we've put in! Congratulations to all the players, staff, fans @gujarat_titans pic.twitter.com/zEeqdygBEy
— hardik pandya (@hardikpandya7) May 29, 2022
IPL 2022 Final: जोस बटलर ने तोड़ा डेविड वॉर्नर का ये बड़ा रिकॉर्ड, औरेंज कैप भी अपने नाम किया
Hardik - natasha pic.twitter.com/RxOg10iQeu
— Cricket With Laresh (@Lareshhere) May 29, 2022
गिल 43 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 45 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंद में 32 रन बनाये जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था. गुजरात ने रिधिमान साहा (5) और मैथ्यू वेड ( 8) के विकेट जल्दी गंवा दिये थे. इससे पहले सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. बता दें कि 5 साल के बाद आईपीएल को कोई नया विनर मिला है. 2016 में हैदराबाद की टीम ऐसी टीम थी जो केकेआर, मुंबई और चेन्नई के बाद आईपीएल का खिताब जीतने में सफल रही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं