
Jhulan Goswami Farewell Match: भारत की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) का इंग्लैंड के खिलाफ खेला गया तीसरा वनडे मैच उनके करियर का आखिरी वनडे मैच रहा. इस फेयरवेल वाले मैच में झूलन ने 10 ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान 3 मेडन सहित कुल 30 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. झूलन ने ऐलिस कैप्सी और केट क्रॉस को आउट कर 2 विकेट हासिल किए. कल का मैच भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों के लिए काफी इमोशनल भरा भी रहा था. एक तरफ जहां टॉस के समय टीम की कप्तान हरमनप्रीत ने प्यारा जेस्चर दिखाते हुए सीनियर प्लेयर झूलन को अपने साथ ले गईं थी और वहां टीम की कप्तान भारतीय दिग्गज गेंदबाज से लिपट कर फूट-फूटकर रोने लगी थी.
दीप्ति शर्मा ने 'मांकडिंग' कर किया Run Out, तो वायरल होने लगे अश्विन, देखकर भारतीय स्पिनर भी चौंक गए
वहीं, जब झूलन ने अपने करियर की आखिरी गेंद (Jhulan Goswami Last ball Video) फेंकी तो उसके बाद भी सभी खिलाड़ी काफी भावुक हो गईं और झूलन से लिपट कर रोने लगे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इंग्लैंड की पारी का 36वां ओवर झूलन के करियर का आखिरी ओवर रहा था. अपने करियर की आखिरी गेंद करने के बाद सभी भारतीय महिला खिलाड़ी उनके पास आए और उनसे लिपट गई. सभी की आंखें नम थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर फैन्स का दिल जीत रहा है.
Thank you for everything you've done for Indian cricket.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) September 24, 2022
Many congratulations on a wonderful career @JhulanG10. https://t.co/Z1v1HfRY8h
बता दें करियर की आखिरी ओवर में झूलन ने एक विकेट भी लेने में सफलता हासिल की थी. उन्होंने केट क्रॉस को बोल्ड कर अपने सफल करियर का अंत भी किया. अपने करियर का आखिरी ओवर झूलन ने मेडन ओवर फेंका.
Her last ever delivery. Thank you Jhulan di.!
— Saurav Goyal (@saurav282) September 24, 2022
Happy Retirement #JhulanGoswami pic.twitter.com/SG4HjbBVFi
बता दें कि झूलन को लेकर सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेटर ने ट्वीट कर उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई थी. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आपने भारत के लिए जो किया है वह अतुलनीय है.' झूलन गोस्वामी महिला वनडे में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने अपने वनडे करियर में 204 मैच खेलकर कुल 255 विकेट लिए जो एक विश्व रिकॉर्ड है.
Signing off as No.1 #ENGvIND pic.twitter.com/kTgme7ByEB
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 25, 2022
मैच की बात करें तो आलराउंडर दीप्ति शर्मा और सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के अर्धशतक के बाद रेणुका सिंह की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने रोमांचक तीसरे और अंतिम वनडे क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 16 रन से हराकर पहली बार मेजबान टीम का उसकी सरजमीं पर सूपड़ा साफ किया.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं