
Jayant Yadav County Championship: भारतीय ऑलराउंडर जयंत यादव (Jayant Yadav) ने इंग्लैंड में जाकर अपनी गेंदबाजी औऱ बल्लेबाजी का ऐसा जलवा दिखाया है जिसे देखकर इंग्लिश काउंटी टीम समरसेट की भी बोलती बंद हो गई है. दरअसल, समरसेट के खिलाफ जयंत यादव वारविकशायर की ओर से खेल रहे हैं. वारविकशायर की ओर से खेलते हुए जयंत ने पहले तो समरसेट की पहली पारी के दौरान 2 विकटे लिए फिर बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट लेने में सफल रहे. खासकर जिस अंदाज में जयंत ने समरसेट के बल्लेबाज कैसी एल्ड्रिज को बोल्ड किया वह कमाल की गेंद थी. बैटर को कुछ समझ ही नहीं आया कि वो बोल्ड कैसे हो सकता है.
दरअसल, कैसी एल्ड्रिज ने गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की थी लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाकर सीधे स्टंप में घुस जाती है, इस तरह से समरसेट का बल्लेबाज बोल्ड हो जाता है. जयंत द्वारा फेंकी गई शानदार ऑफ कटर के रहस्य को बैटर कैसी एल्ड्रिज समझ ही नहीं पाते हैं. वारविकशायर ने अपने सोशल मीडिया पर इस विकेट का वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर फैन्स भी चौंक गए हैं.
वारविकशायर टीम के ट्विटर अंकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'हे सिरी, व्हाट अ स्पिन'. फैन्स जयंत की इस खूबसूरत गेंद पर जमकर रिएक्ट भी कर रहे हैं. वहीं, बता दें कि जयंत के अलावा वारविकशायर की टीम की ओर से मोहम्मद सिराज ने भी गजब की गेंदबाजी की है और 5 विकेट हॉल करने में सफल रहे हैं.
Who is he
— Manikandan (@Manikan16595399) September 14, 2022
वैसे, मैच की बात करें तो सिराज ने समरसेट के खिलाफ पहली पारी में गजब की गेंदबाजी की और 24 ओवर में 82 रन देकर 5 विकेट लिए थे, वहीं, समरसेट की टीम ने 219 रन बनाए थे.
इसके बाद वारविकशायर की बल्लेबाजी भी बेहद ही औसत रही और पूरी टीम पहली पारी में 196 रन ही बना पाई. वारविकशायर की ओर से भारत के जयंत यादव ने 29 रन की पारी खेली. इसके अलावा जब दूसरे दिन का खेल खत्म हुआ तो समरसेट ने 2 विकेट पर 13 रन बना लिए थे, समरसेट के पास इस समय तक 36 रन की बढ़त है.
पाकिस्तान में Physics की किताबों में हुआ Babar Azam के कवर ड्राइव का जिक्र, Photo हो रही है वायरल
उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत से हाथ जोड़कर कहा Sorry, सामने आया Video
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं