"अंपायर को भी होना चाहिए.." हरमनप्रीत कौर की हरकत बर्दाश्त नहीं कर पाईं बांग्लादेशी कप्तान, फोटो खिंचवाने से किया मना, Video

अब हरमन का और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भारतीय कप्तान और बांग्लादेशी कप्तान मैच के बाद संयुक्त रूप से ट्रॉफी उठाने जाती हैं तो भारतीय कप्तान कुछ ऐसा कहती है जिसने बवाल मचा दिया है.

हरमनप्रीत कौर ने तोड़ी मर्यादा, वायरल हुआ वीडियो

बांग्लादेश महिला टीम (Bangladesh Cricket)ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में 4 विकेट पर 225 रन बनाने के बाद भारत की पारी को 49.3 ओवर में इसी स्कोर पर समेट दिया. इस मैच में भारतीय महिला टीम (Indian Women Team) को हार का सामना करना पड़ा. वहीं, सीरीज टाई पर खत्म हुआ. बता दें कि मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur LBW OUT) आउट हुए लेकिन अंपायर से फैसले से हरमन खुश नहीं थी. यही कारण था कि जब उन्हें आउट दिया गया तो भारतीय कप्तान ने अपना बल्ला स्टंप पर मार दिया था. जिसकी आलोचना भी हुई.

वहीं. मैच के बाद हरमन ने अंपायरिंग के स्तर पर अपनी राय दी और कहा कि, "अंपायरिंग स्तर काफी निराशाजनक रहा है और कहा कि, "इस सीरीज से हमें बहुत कुछ सीखने को मिला, क्रिकेट के अलावा जिस तरह की अंपायरिंग हुई, उससे मैं आश्चर्यचकित हूं. मुझे लगता है बांग्लादेश के अगले दौरे पर हमें इस(खराब अंपायरिंग के) तरह की चीजों के लिए तैयार होकर आना पड़ेगा."

अब हरमन का और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें भारतीय कप्तान और बांग्लादेशी कप्तान मैच के बाद संयुक्त रूप से ट्रॉफी उठाने जाती हैं तो भारतीय कप्तान कुछ ऐसा कहती है जिसने बवाल मचा दिया है. होता ये है कि जैसे ही दोनों टीमों को ट्रॉफी दी जाती है तब हरमन कहती हैं, "आप यहां क्यों हो, आपने मुकाबला टाई नहीं किया है, बल्कि यहां अंपायर को भी साथ में होना चाहिए, उन्होंने यह मैच टाई करवाया है.  यह अच्छा रहेगा कि हम उनके साथ भी फोटो क्लिक करवाएं."


हरमनप्रीत कौर का यह व्यवहार बांग्लादेशी कप्तान को पसंद नहीं आया और वो वहां से बिना फोटो खिंचवाए निकल गईं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. (भाषा के इनपुट के साथ)

--- ये भी पढ़ें ---

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video