Pakistan Super League, 2022: पाकिस्तान सुपर लीग (2022) के छठे मैच में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए फखर जमां (Fakhar Zaman) ने तूफानी पारी खेली और कराची किंग्स के खिलाफ मैच में 60 गेंद पर ही 106 रन बना दिए. अपनी पारी में जमां ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए, यानि पारी के दौरान फखर ने 16 गेंद ऐसी खेली जिसपर बाउंड्री आए और कुल मिलाकर 72 रन बना डाले. फखर की पारी के कारण ही लाहौर कलंदर्स की टीम कराची किंग्स को 6 विकेट से हराने में सफल रही. जमां लाहौर कलंदर्स की ओर से पीएसएल में शतक जमाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज बने हैं. बता दें कि इस मैच में पहले कराची किंग्स ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बना दिए. कराची की ओर से शरजील खान ने 39 गेंद पर 60 और बाबर ने 33 गेंद पर 41 रन की पारी खेली .दोनों की पारी के दम पर ही कराची किंग्स 20 ओवर में 170 रन बना सका. हारिस रऊफ ने लाहौर की ओर से 3 विकेट लिए.
फखर जमां ने की गेंदबाजों की धुनाई
फखर जमां ने ओपनिंग के तौर पर अपनी बल्लेबाजी शुरू की और शुरूआत से ही तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. फखर ने 55 गेंद पर शतक जमाया. यह पाकिस्तान सुपर लीग में जमां का पहला शतक है. वहीं, टी-20 में जमां का यह दूसरा शतक है. लाहौर की पारी के दौरान विरोधी टीम के गेंदबाज मोहम्मद इलियास काफी महंगे साबित हुए. इलियास ने अपने 3 ओवर में 43 रन दे दिए. यही नहीं 18वें ओवर में इलियास ने कुल 22 रन दिए जिसने मैच का पासा पूरी तरह से लौहार की ओर मोड़ दिया था.
On loop @FakharZamanLive's in highlights. #HBLPSL7 l #LevelHai l #KKvLQ pic.twitter.com/2OY7w2N7ro
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) January 31, 2022
टूर्नामेंट में शतक जमाने वाले 11वें बल्लेबाज
फखर जमां पीएसएल में शतक जमाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. लाहौर कलंदर्स के लिए शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. फखर से पहले क्रिस लिन ने कलंदर्स की टीम के लिए पीएसएल में शतक जमाया है. पीएसएल सीजन 5 में क्रिस लिन ने लाहौर कलंदर्स की ओर से खेलते हुए मुल्ताल सुल्तान के खिलाफ 113 रन की नाबाद पारी खेली थी.
बाबर आजम नहीं बना पाए रणनीति
फखर जमां ने तूफानी पारी से फैन्स का दिल जीता ही बल्कि अपने टीम को जीत दिलाने में सफल रहे. वहीं दूसरी ओर कराची किंग्स के कप्तान बाबर आजम जमां को आउट करने का कोई तरीका नहीं पता लगा पाए. हालांकि उम्मेद आसिफ ने फखर को आउट किया लेकिन तब तक काफी देर हो गई थी. बाबर कई दफा मैच के दौरान निराश भी दिखे थे.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं