IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की हार के बाद एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर फैन्स के निशाने पर आ गए. इस बार मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर लोगों ने कई तरह से बातें सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे देखकर भारत के पूर्व क्रिकेटर सहवाग (Virendra Sehwag) गुस्सा हो गए हैं और ट्वीट कर उन लोगों को फटकार लगाई. सहवाग ने ट्वीट किया और लिखा., 'मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं, वह एक चैंपियन है और जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिलों में किसी भी ऑनलाइन भीड़ से कहीं अधिक भारत होता है,आपके साथ शमी, अगले मैच में दिखा दो जलवा.'
When we support #TeamIndia, we support every person who represents Team India. @MdShami11 is a committed, world-class bowler. He had an off day like any other sportsperson can have.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) October 25, 2021
I stand behind Shami & Team India.
पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लोगों ने मोहम्मद शमी को बनाया निशाना, सहवाग ने लगाई फटकार
We are so proud of you @MdShami11 bhaiya ????????
— Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal) October 25, 2021
The online attack on Mohammad Shami is shocking and we stand by him. He is a champion and Anyone who wears the India cap has India in their hearts far more than any online mob. With you Shami. Agle match mein dikado jalwa.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 25, 2021
सहवाग के ट्वीट के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर और पूर्व क्रिकेटरों ने भी ट्वीट कर शमी को इन सबमें नहीं पड़ने की बात कही है और शमी को सलाम किया है. चहल ने भी ट्वीट किया और उनके साथ समर्थन को लेकर अपनी बात रखी है. इसके साथ-साथ हर्षा भोगले ने भी ट्वीट कर शमी का उत्साह बढ़ाया है.
Jo log Mohammad Shami ke baare mein ghatiya baaten kar rahe hain, unse meri ek hi vinanti hai. Aap cricket na dekhen. Aur aapki kami mehsoos bhi nahi hogi. #Shami #355WicketsforIndia.
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 25, 2021
Mohammed Shami has been a stellar performer for India for eight years, playing a significant role in many a victory. He can't be defined by one performance. My best wishes are always with him. I urge fans & followers of the game to support @MdShami11 and the Indian team.
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 25, 2021
वीवीएस लक्ष्मण ने भी ट्वीट शमी पर हुए ऑनलाइन हमले पर अपनी बात रखी, लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा, 'मोहम्मद शमी आठ साल से भारत के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्होंने कई जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उसे एक प्रदर्शन से परिभाषित नहीं किया जा सकता है. मेरी शुभकामनाएं हमेशा उसके साथ हैं. मैं खेल के प्रशंसकों और अनुयायियों से शमी और भारतीय टीम का समर्थन करने का आग्रह करता हूं.'
We love you @MdShami11 #Shami
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2021
हरभजन सिंह ने भी ट्वीट कर शमी को 'I Love You' लिखा है. बता दें पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के गेंदबाजों का हाल बुरा रहा. बुमराह औऱ वरूण चक्रवर्ती जैसे गेंदबाज भी विकेट लेने के लिए तरसते नजर आए थे.
VIDEO: 'हार्दिक क्यों खेले, ईशान क्यों नहीं खेले?': भारत की हार पर बोले एक्सपर्ट.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं