
Shami bowling video: शमी का बेजोड़ कारनामा
Mohammed Shami IPL 2023: सीएसके के खिलाफ मैच में मोहम्मद शमी ने एक खास कमाल अपने करियर में कर दिखाया. शमी आईपीएल में अपने 100 विकेट पूरे करने में सफल हो गए हैं. आईपीएल के इतिहास में शमी 100 विकेट (Mohammed Shami 100 IPL wicket) लेने वाले 14वें भारतीय भी बने हैं. बता दें कि डेवोन कॉनवे को बोल्ड कर शमी ने अपने आईपीएल करियर का 100वां विकेट हासिल किया. जिस गेंद पर शमी ने डेवोन कॉनवे (Devon Conway) को बोल्ड किया वह गेंद बल्लेबाज के लिए हैरानी भरा था. दरअसल, कॉनवे शमी की गेंद पर स्टेट ड्राइव मारकर बाउंड्री लगाना चाहते थे, लेकिन शमी की चतुराई भली गेंद का शमी के पास कोई जवाब नहीं था. यही कारण था कि कॉनवे पोज मारते रह गए और शमी की गेंद ने एक नहीं बल्कि बल्लेबाज के 2 स्टंप को उखाड़ दिया. कॉनवे मैच में केवल 1 रन ही बना सके.
यह भी पढ़ें
फोटो में 'पुष्पा' बना नजर आ रहा यह शख्स है मशहूर क्रिकेटर, सिर्फ मैदान में बल्ला ही नहीं बोलता, सोशल मीडिया पर भी है सेंसेशन- बताएं नाम
फैन ने रोहित शर्मा से सरेआम मांग लिया किस, हक्के बक्के रह गए मुंबई के कप्तान, देखें रिएक्शन
बीवी के साथ क्रिकेट खेलने उतरे हार्दिक पंड्या, टीम मेट्स के सामने ही बना डाला नताशा का मजाक, हरकत देख रह जाएंगे हैरान
दरअसल, शमी ने बल्लेबाज को स्टेट ड्राइव मारने के लिए आमंत्रित किया था लेकिन गेंद पिच पर पड़ने के बाद स्टंप के अंदर घुसी जिसका जवाब कॉनवे के पास नहीं था, बल्लेबाज शॉट खेलने के क्रम में लाइन मिस कर बैठा जिसके कारण सीएसके के बल्लेबाज को पवेलियन की राह पकड़नी पड़ी थी.
Mohammed Shami's 100th IPL wicket came with an absolute crackerjack #IPL2023pic.twitter.com/XWBep9eRfH
— Wisden (@WisdenCricket) March 31, 2023
मैच की बात करें तो सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अर्धशतक से गत चैंपियन गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अपने अभियान का आगाज जीत के साथ करते हुए शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया.
सुपरकिंग्स के 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने गिल (36 गेंद में 63 रन) के अर्धशतक से चार गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 182 रन बनाकर जीत दर्ज की जो इस टीम के खिलाफ तीन मैचों में उसकी तीसरी जीत है.
--- ये भी पढ़ें ---
* CSK vs GT: चेन्नई लगभग जीत चुका था, इस खिलाड़ी ने तपाक से छीन लिया सुपर किंग्स से पहला मुकाबला
* शानदार छ्क्का जड़कर धोनी ने बना दिया बड़ा रिकॉर्ड, विराट कोहली पहले ही कर चुके हैं ये कारनामा
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi