द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव शॉट का तो हर कोई दीवाना है. उनके स्ट्रेट ड्राइव के वीडियो आज भी देखो को क्रिकेट फैंस का मन खुश हो जाता है. ऐसा ही एक शॉट महिला विश्वकप 2022 में पाकिस्तान की एक बल्लेबाज के बल्ले से निकला जिसे देख सोशल मीडिया पर सचिन के शॉट से तुलना की जा रही है.
पाकिस्तानी खिलाड़ी सिदरा अमीन ने गुरुवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान के लीग चरण के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 41.3 ओवरों में 105 रन पर आउट कर दिया, लेकिन 29 वर्षीय बल्लेबाज ने 77 गेंदों पर 32 रन की पारी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया.
अपनी इस पारी के दौरान अमीन ने चार चौके भी लगाए, जिनमें से एक को आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया. 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाए इस चौके को सचिन तेंदुलकर के शॉट से तुलना की जा रही है. अमीन सीधी गेंद पर एक दम क्रिकेट बुक स्टाइल में स्ट्रेट ड्राइव खेला. वीडियो में आईसीसी की तरफ से कैप्शन दिया गया है, "आपको किसी की याद दिलाता है @sachintendulkar"
अमीन के अलावा, केवल दो अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ दोहरे अंक का स्कोर बनाने में सफल रहीं. ओमैमा सोहेल ने 30 गेंदों में 11 रन बनाए और सिदरा नवाज 44 गेंदों पर 23 रन बनाने में सफल रहीं. इस बीच, कैथरीन ब्रंट शानदार फॉर्म में थीं और उन्होंने आठ ओवर में केवल 17 रन देकर तीन विकेट लिए. सोफी एक्लेस्टोन ने भी 8.3 ओवर में तीन आउट किए और 18 रन लुटाए. हीथर नाइट और केट क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया. पाकिस्तान अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं