विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

पाकिस्तान की बल्लेबाज ने अपने स्ट्रेट ड्राइव ने दिला दी सचिन तेंलुकर की याद, ICC ने शेयर किया VIDEO

पाकिस्तानी खिलाड़ी  सिदरा अमीन ने गुरुवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान के लीग चरण के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया.

पाकिस्तान की बल्लेबाज ने अपने स्ट्रेट ड्राइव ने दिला दी सचिन तेंलुकर की याद, ICC ने शेयर किया VIDEO
पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है
नई दिल्ली:

द ग्रेट सचिन तेंदुलकर के स्ट्रेट ड्राइव शॉट का तो  हर कोई दीवाना है. उनके स्ट्रेट ड्राइव के वीडियो आज भी देखो को क्रिकेट फैंस का मन खुश हो जाता है. ऐसा ही एक शॉट महिला विश्वकप 2022 में पाकिस्तान की एक बल्लेबाज के बल्ले से निकला जिसे देख सोशल मीडिया पर सचिन के शॉट से तुलना की जा रही है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals, IPL 2022 : इस बार दमदार दिखाई दे रही है राजस्थान रॉयल्स की टीम, जानिए अभी तक का हाल और आगे का पूरा कार्यक्रम

पाकिस्तानी खिलाड़ी  सिदरा अमीन ने गुरुवार को क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में चल रहे आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप के पाकिस्तान के लीग चरण के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि पाकिस्तान को इंग्लैंड ने 41.3 ओवरों में 105 रन पर आउट कर दिया, लेकिन 29 वर्षीय बल्लेबाज ने 77 गेंदों पर 32 रन की पारी ने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया. 

अपनी इस पारी के दौरान अमीन ने चार चौके भी लगाए, जिनमें से एक को आईसीसी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर भी किया. 15वें ओवर की दूसरी गेंद पर लगाए इस चौके को सचिन तेंदुलकर के शॉट से तुलना की जा रही है. अमीन सीधी गेंद पर एक दम क्रिकेट बुक स्टाइल में स्ट्रेट ड्राइव खेला.  वीडियो में आईसीसी की तरफ से कैप्शन  दिया गया है, "आपको किसी की याद दिलाता है @sachintendulkar"

यह भी पढ़ें- Rajasthan Royals, IPL 2022 : इस बार दमदार दिखाई दे रही है राजस्थान रॉयल्स की टीम, जानिए अभी तक का हाल और आगे का पूरा कार्यक्रम

अमीन के अलावा, केवल दो अन्य बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ दोहरे अंक का स्कोर बनाने में सफल रहीं. ओमैमा सोहेल ने 30 गेंदों में 11 रन बनाए और सिदरा नवाज 44 गेंदों पर 23 रन बनाने में सफल रहीं.  इस बीच, कैथरीन ब्रंट शानदार फॉर्म में थीं और उन्होंने आठ ओवर में केवल 17 रन देकर तीन विकेट लिए. सोफी एक्लेस्टोन ने भी 8.3 ओवर में तीन आउट किए और 18 रन लुटाए. हीथर नाइट और केट क्रॉस ने एक-एक विकेट लिया.  पाकिस्तान अब सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है. 

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com