विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2022

Rajasthan Royals, IPL 2022 : इस बार दमदार दिखाई दे रही है राजस्थान रॉयल्स की टीम, जानिए अभी तक का हाल और आगे का पूरा कार्यक्रम

पिछले सीजन में, संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही थी. आरआर (RR) अपना पहला मैच 29 मार्च को पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी.

Rajasthan Royals, IPL 2022 : इस बार दमदार दिखाई दे रही है राजस्थान रॉयल्स की टीम, जानिए अभी तक का हाल और आगे का पूरा कार्यक्रम
राजस्थान की टीम ने पहले सीजन का खिताब अपने नाम किया था
नई दिल्ली:

वैसे तो पहले सीजन को अगरे छोड़ दें तो राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) आईपीएल (IPL) के इतिहास में अभी तक कोई बड़ी छाप छोड़ने में नाकाम ही रही है, लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन में लगभग सभी टीमों का रंग रूप बदल चुका है ऐसे में कौन सी टीम किस पर भारी पड़ेगी  ये कहना थोड़ा मुश्किल है. राजस्थान (RR) की टीम ने भी इस बार कुछ बड़े चेहरों को अपनी टीम में शामिल किया है लेकिन क्या ये खिलाड़ी राजस्थान की टीम की किस्मत बदल पाएंगे ये देखना भी अपने आप में रोमांचक रहने वाला है. 

यह पढ़ें- कौन सी टीम है आईपीएल इतिहास की सबसे खतरनाक टीम, टॉप 5 का रिकॉर्ड देखकर रह जाएंगे हैरान

पिछले सीजन में, संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 7वें स्थान पर रही थी. आरआर (RR) अपना पहला मैच 29 मार्च को पुणे के एमसीए स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेलेगी. सैमसन और विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर को टीम में बरकरार रखने के बाद, फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने नीलामी के दौरान ट्रेंट बाउल्ट, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल और आर अश्विन को खरीदने में क कामयाब रही है. 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के सामने पाकिस्तान की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह ढही तो ट्विटर पर फैंस ने टीम को लिया आडें हाथों

hpa3jesg

अभी तक आईपीएल (IPL2022) में राजस्तान रायल्स का सफर देखिए कैसा रहा है, पहले सीजन को छोड़ दें तो यह टीम उसके बाद सिर्फ तीन बार( 2013, 15, 18)  टॉप 4 में सीजन का अंत कर पाई है. 

  • 2008- पहले  स्थान पर रही चैंपियन बनी शेन वाटसन ने 472 रन बनाए
  • 2009- छठे  स्थान पर रही मुनाफ पटेल से सबसे ज्यादा विकेट लिए
  • 2010- सातवें  स्थान पर रही नमन ओझा ने सबसे ज्याद रन बनाए
  • 2011- छठे  स्थान पर रही राहुल द्रविड़ ने सबसे ज्यादा रन बनाए
  • 2012- सातवें  स्थान पर रही अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा (560) रन बनाए
  • 2013- तीसरे  स्थान पर रही शेन वाटसन ने सबसे ज्यादा रन(543) रन बनाए
  • 2014- पांचवें  स्थान पर रही संजू सैमसन से सबसे ज्यादा रन बनाए
  • 2015- चौथे  स्थान पर रही अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 540 रन बनाए
  • 2018- चौथे  स्थान पर रही जोस बटलर ने सबसे ज्यादा रन बनाए
  • 2019- सातवें  स्थान पर रही श्रेयस गोपाल ने 20 विकेट लिए
  • 2020- आठवें स्थान पर रही संजू सैमसन ने 375 रन बनाए
  • 2021- सातवें स्थान पर रही संजू सैमसन ने 484 रन बनाए

इस बार का राजस्थान रॉयल्स द्वारा खेले जाने वाले सभी आईपीएल 2022 मैचों का पूरा कार्यक्रम, तिथि, समय और स्थान यहां दिया गया है:

f7cnekc8
  • 29 मार्च: बनाम सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे
  • 2 अप्रैल: बनाम मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
  • 5 अप्रैल: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
  • 10 अप्रैल: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
  • 14 अप्रैल: बनाम गुजरात टाइटंस, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
  • 18 अप्रैल: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
  • 22 अप्रैल: बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे
  • 26 अप्रैल: बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे, एमसीए स्टेडियम पुणे
  • 30 अप्रैल: बनाम मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
  • 2 मई: बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, शाम 7:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
  • 7 मई: बनाम पंजाब किंग्स, दोपहर 3:30 बजे, वानखेड़े स्टेडियम
  • 11 मई: बनाम दिल्ली कैपिटल्स, शाम 7:30 बजे, डीवाई पाटिल स्टेडियम
  • 15 मई: बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
  • 20 मई: बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, शाम 7:30 बजे, ब्रेबोर्न स्टेडियम
76rslh0o

इस बार राजस्थान रॉयल्स की टीम कुछ ऐसी है :

संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, रेसी वान डर डुसें, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गढ़वाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, नाथन कुल्टर नाइल, जिम्मी नीशम, डेरिल मिचेल, करुण नैयर, ओबेड मकॉय, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, शिमरॉन हेटमायर.

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com