
IND vs NZ 2nd T20I: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में मिली जीत के बाद सूर्यकुमार यादव, युजवेंद्र चहल औऱ कुलदीप यादव (Suryakumar YadavYuzvendra Chahal Kuldeep Yadav) ने एक दूसरे से बात की. दरअसल, बीसीसीआई ने तीनों के बीच हुई बातचीत का वीडियो शेयर किया है जिसमें चहल ने सूर्या की बल्लेबाजी पर अपनी राय दी और मजाक में कहा कि, 'लगता है कि आपने रणजी ट्रॉफी मेरी बैटिंग देखी थी, इसलिए आपने यहां समझदारी के साथ बैटिंग की और हमें जीत दिलाई.' जिसपर सूर्या ने भी पलटकर मजाक किया और कहा, 'मैंने आपकी की सलाह का पालन किया जो उन्होंने मुझे पिछली सीरीज में दी थी, मैं उनसे और सीखना चाहता हूं, वह मेरे बल्लेबाजी कोच हैं..' सूर्या के ऐसा कहने पर तीनों जोर से हंसने लगे जाते हैं.
बता दें कि दूसरे टी-20 में सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी के उलट धीमी बल्लेबाजी की और पिच के हिसाब से अपनी पारी को आगे बढ़ाया था. सूर्या ने 31गेंद पर 26 रन बनाए जिसमें केवल 1 चौका ही लगा, सूर्यकुमार के इसी बल्लेबाजी को देखकर चहल ने उनके साथ मजाक किया.
वहीं, कुलदीप ने चहल से काफी सवाल किए और पूछा कि आप अब टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. 'आपको कैसा महसूस हो रहा है. इसपर चहल ने कहा कि, भारत के लिए खेलना गर्व की बात है. यह मेरे लिए काफी बड़ा है'.
Local lad 😊
— BCCI (@BCCI) January 30, 2023
Landmark holder 👏
The ever-so-adaptable Mr. 360 👍
Laughter, insights & banter unfold as @yuzi_chahal hosts @imkuldeep18 & @surya_14kumar on Chahal TV 📺 in Lucknow 👌 👌 - By @ameyatilak
Full interview 🎥 🔽 #TeamIndia | #INDvNZ https://t.co/5THSbQ4Epi pic.twitter.com/Ic9C32lafm
दूसरे टी-20 में जीतकर सीरीज में अब भारत न्यूजीलैंड के बराबरी पर पहुंच गया है. दूसरे टी-20 में भारत को 6 विकेट से जीत मिली. अब सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा. बता दें कि इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 99 रन बनाए थे. इसके बाद भारत को 100 रन बनाने में 19.5 ओवर तक का इंतजार करना पड़ा था.
ये भी पढ़े-
पठान में डेविड वॉर्नर ने शाहरूख खान को किया रिप्लेस, देखें मजेदार वीडियो
बाबर आजम और विराट कोहली में कौन है बेस्ट, अजहर ने बताया
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं