U19 एशिया कप में श्रीलंका के नए 'मलिंगा' मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) ने कुबैत के खिलाफ मैच में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों का बुरा हाल कर दिया. 23 दिसंबर को शारजाह में खेले गए मैच में मथीशा पथिराना ने गजब की गेंदबाजी की और 3 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट लिए. दरअसल श्रीलंका अंडर 19 टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 5 विकेट पर 323 रन बनाए जिसके जवाब में कुबैत की टीम 17.3 ओवर में केवल 49 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका की ओर से जहां मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए तो वहीं, कप्तान डुनिथ वेललेज ने 4 विकेट अपने नाम किए, इसके अलावा सदिशा राजपक्षे के खाते में 3 विकेट आए. इस तरह से श्रीलंका अंडर 19 टीम को मैच में 274 रनों से बड़ी जीत मिली.
Matheesha Pathirana from Sri Lanka v Kuwait in the U-19 Asia Cup game in Sharjah. Looks an exciting prospect with a slingy action. Pathirana comes from Trinity College of Kandy. Kumar Sangakkara is a prestigious alumni from this college https://t.co/imsEsWcxBA
— Sarang Bhalerao (@bhaleraosarang) December 23, 2021
मथीशा पथिराना ने लूटी महफिल
इस मैच में अंडर 19 युवा गेंदबाज मथीशा पथिराना ने अपनी गेंदबाजी से महफील लूट ली. दरअसल पथिराना की गेंदबाजी एक्शन को देखकर हर किसी को लसिथ मलिंगा की याद आ गई. पथिराना भी बिल्किुल मलिंगा की तरह ही गेंदबाजी करते दिखे और साथ ही अपनी घातक यॉर्कर से बल्लेबाजों का बुरा हाल करते दिखे, उनके खिलाफ बल्लेबाज क्रीज पर तो खड़े रहे लेकिन काफी सहमें हुए नजर आए. सोशल मीडिया पर पथिराना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें पथिराना अपनी गेंदबाजी के दौरान कभी घातक यॉर्कर, तो कभी खतरनाक बाउंसर से बल्लेबाज को परेशानव करते हुए नजर आए हैं. वीडियो में पथिराना के खतरनाक गेंदबाजी को देखकर हर किसी को उम्मीद है कि यह गेंदबाज जल्द ही श्रीलंका के सीनियर टीम में आएगा और विश्व भर के बल्लेबाजों को परेशान करने में सफल रहेगा.
19 year old Matheesha Pathirana who is currently in the Sri Lanka Under 19 squad playing in the ACC Under 19 Asia Cup. pic.twitter.com/01Kt1lAXOf
— Diptiman Yadav (@diptiman_6450) December 24, 2021
U-19 वर्ल्ड कप में भी दिखा था जलवा
यह पहली बार नहीं है जब मथीशा पथिराना सोशल मीडिया पर अपनी गेंदबाजी से छाए हैं. इससे पहले 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप में पथिराना ने गजब की गेंदबाजी की थी. खासकर गेंदबाजी एक्शन देखकर फैन्स हैरान रह गए थे.
मथीशा पथिराना को सीएसके ने अभ्यास के लिए बुलाया
बता दें कि साल 2021 के दौरान सीएसके ने मथीशा पथिराना को रिजर्व गेंदबाज के तौर पर टीम में बुलाया था. ऐसे में अब जब रियल मलिंगा ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया गहै तो उम्मीद की जा रही है कि मथीशा पथिराना जल्द ही आईपीएल में खेलते हुए दिखेंगे.
रवि शास्त्री ने क्यों कहा, 'मेरा काम हर किसी के ब्रेड पर मक्खन लगाना नहीं है'.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं