
Shikhar Dhawan viral video: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लगातार इंस्टाग्राम रिल्स शेयर कर फैन्स को झूमने का मौका देते रहते हैं. इस बार धवन ने रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के साथ रिल्स शेयर (instagram reels) कर महफिल लूट ली है. दरअसल, जो वीडियो धवन ने शेयर किया है उसमें वो जमकर डांस कर रहे हैं, वहीं, भारतीय (Indian) ऑलराउंडर जडेजा अपनी टूटी हुई टांग लिए बैठे हैं. धवन द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है, फैन्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं तो वहीं साथी खिलाड़ी भी इस मजाकिया वीडियो देखकर कमेंट किए बिना खूद को नहीं रोक पा रहे हैं. धवन और जडेजा के इस मजाकिया वीडियो पर अर्शदीप सिंह, सूर्यकुमार यादव जैसे क्रिकेटरों ने कमेंट किया है.
सबा करीम की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, India नहीं बल्कि यह देश बन सकता है T20 वर्ल्ड कप चैंपियन
बता दें कि जडेजा वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और अपनी फिटनेस पर वर्क कर रहे हैं. इस बार होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में चोट के कारण जडेजा भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, तो वहीं शिखर धवन को भी भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
जडेजा के टीम में न होने से अक्षर पटेल को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया है. टी-20 वर्ल्ड कप में भी अक्षर को जडेजा की भरपाई करनी होगी. अबतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज में अक्षर ने अपनी गेंदबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस किया है.
नागपुर में खेले गए दूसरे टी-20 में अक्षर ने 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. भारत ने दूसरा टी-20 मैच 6 विकेट से जीतने में कामयाबी पाई थी.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं