
strange cricket video viral: कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसी घटनाएं होती है जिसे देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाती है. आपको यकीन ही नहीं होता है कि मैदान पर ऐसी भी घटनाएं हो सकती है. ऐसा ही कुछ क्रिकेट के मैदान पर देखने को मिला है, जहां बल्लेबाज गेंदबाज की गेंद को खेलने के क्रम में अपना बल्ला तोड़ बैठता है और साथ ही हिट विकेट हो जाता है, लेकिन अंपायर उसे आउट नहीं देते हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, होता ये कि गेंदबाज की आग उगलती हुई गेंद को खेलने की कोशिश में बल्लेबाज का बल्ला टूट जाता है और टूटा हुआ हिस्सा स्टंप में जाकर लग जाता है. स्टंप पर बल्ले का टूटा हुआ हिस्सा लगने से स्टंप्स पर रखी बेल्स गिर जाती है. लेकिन बल्लेबाज नॉट आउट रहता है. दरअसल, जिस गेंद पर यह घटना हुआ वह गेंद नो बॉल रहती है जिसके कारण बल्लेबाज आउट नहीं होता है. यह घटना काउंटी चैंपियनशिप में खेले गए समरसेट और केंट के बीच डिवीजन 1 के मैच के घटित होती है.
Have you ever seen anything like this?
— LV= Insurance County Championship (@CountyChamp) September 21, 2023
Lewis Goldsworthy loses a chunk of his bat which goes on to hit the stumps! Luckily for the Somerset batter it was a no ball from Jas Singh#LVCountyChamp pic.twitter.com/NUyfsCSQbn
बल्लेबाज लुईस गोल्ड्सवर्थी गेंदबाज जस सिंह की गेंद का सामना करने के दौरान उनका बल्ले का एक हिस्सा टूटा जाता है और टूटा हुआ सीधे स्टंप पर जा लगती है. ऐसा देखकर बल्लेबाज को लगता है कि बल्लेबाज हिट विकेट हो गया है लेकिन दुर्भाग्य से वह गेंद नो बॉल रहती है. और बल्लेबाज आउट होने से बच जाता है. बता दें कि अगर यह गेंद नो बॉल नहीं रहती तो शायद बल्लेबाज को हिट विकेट आउट दिया जा सकता था.
बता दें कि जब गोल्ड्सवर्दी आउट होने से बचे थे तो उस समय वो क्रीज पर 142 गेंद में 79 रन बनाकर खेल रहे थे. इस जीवनदान का फायदा उठाते हुए बल्लेबाज ने फिर शानदार बल्लेबाजी की और 122 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 12 चौके जमाए. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि बाद में गोल्ड्सवर्दी का विकेट भी जसकरण ने ही हासिल किया. समरसेट ने इसके बाद चार विकेट पर 404 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. टॉम कोहलर-कैडमोर 68 रन बनाकर नाबाद बल्लेबाजी कर रहे थे.