![W W W, कीवी गेंदबाज ने उगली 'आग', पाकिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, ऐसा कर न्यूजीलैंड के लिए दोहराया इतिहास, Video W W W, कीवी गेंदबाज ने उगली 'आग', पाकिस्तान के खिलाफ ली हैट्रिक, ऐसा कर न्यूजीलैंड के लिए दोहराया इतिहास, Video](https://c.ndtvimg.com/2023-04/g62vmb28_matt-henry-hattrick-video_625x300_15_April_23.jpg?downsize=773:435)
Matt Henry hat-trick video: पहले टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को पाकिस्तान (PAK vs NZ 1st T20I) ने 94 रन से हरा दिया. भले ही कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा लेकिन तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने हैट्रिक विकेट लेकर महफिल लूट ली. हेनरी न्यूजीलैंड की ओर से T20I में हैट्रिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए हैं. हेनरी ने मैच में पाकिस्तान की पारी के 13वें ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर शादाब खान और इफ्तिखार अहमद को लगातार 2 गेंद पर आउट किया. इसके बाद हेनरी 18वें ओवर में गेंदबाजी करने का मौका मिला, जहां उन्होंने पहली ही गेंद पर शाहीन अफरीदी को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की, ऐसा कर हेनरी T20I में न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज भी बने. हेनरी ने से पहले जैकब ओरम, टिम साउदी और माइकल ब्रेसवेल ने टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के लिए हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर रखा है. साउदी ने अपने टी-20 इंटरनेशनल में दो बार हैट्रिक विकेट लेने का कमाल कर रखा है.
Shadab Khan ☝️
— Niche Sports (@Niche_Sports) April 14, 2023
Iftikhar Ahmed ☝️
Shaheen Shah Afridi ☝️
Pacer Matt Henry becomes 4th New Zealand player to claim hat-trick in T20Is
🎥: PCB #PAKvNZ #T20Cricket #CricketTwitter pic.twitter.com/vaAAVdqgUs
पहले टी-20 में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने 182 रन बनाए, जिसमें फखर जमां ने 47 और सईम अयूब ने 47 रन की पारी खेली. मैच में बाबर केवल 9 रन रन बना सके. कीवी टीम की ओर से हेनरी ने 3 विकेट, मिल्ने ने 2 और बेन लिस्टर को 2 विकेट मिले.
इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने कहर बरपाया, कीवी टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते चले गए. न्यूजीलैंड टीम 15.3 ओवर में केवल 94 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने कहर बरपाया और 3.3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. Haris Rauf को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया. Haris Rauf का टी-20 इंटरनेशनल में यह बेस्ट परफॉर्मेंस है.
--- ये भी पढ़ें ---
* KKR vs SRH: नितीश राणा ने की उमरान मलिक की बुरी तरह कुटायी , तो फैंस ने दी यह सलाह
* VIDEO देखें: हैरी को यह जोन पसंद है, चुन-चुन कर इस इलाके से धो डाला केकेआर के बॉलरों को
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं