विज्ञापन
This Article is From May 12, 2025

10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि एनआईए की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर मोतिहारी पुलिस के सहयोग से इस वांछित आतंकवादी को धर दबोचा.

10 लाख का इनामी खालिस्तानी आतंकी कश्मीर सिंह बिहार के मोतिहारी से गिरफ्तार
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
मोतिहारी:

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और मोतिहारी पुलिस ने संयुक्त अभियान में 10 लाख रुपये के इनामी खालिस्तानी आतंकवादी कश्मीर सिंह उर्फ गलाउडी उर्फ बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई बिहार के मोतिहारी जिले में हुई, जहां वह लंबे समय से छिपा हुआ था. गिरफ्तारी के बाद एनआईए की टीम ने कश्मीर सिंह को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए भेजा, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है.

मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है और बताया कि एनआईए की टीम ने खुफिया इनपुट के आधार पर मोतिहारी पुलिस के सहयोग से इस वांछित आतंकवादी को धर दबोचा. एनआईए कश्मीर सिंह से गुप्त स्थान पर पूछताछ कर रही है, जिसमें यह जानने की कोशिश की जा रही है कि वह बिहार में किस मिशन के तहत आया था. उसके संपर्क सूत्र कौन-कौन हैं.

खालिस्तानी संगठन के नेटवर्क में उसकी भूमिका क्या रही है. बता दे कि एनआईए खालिस्तानी नेटवर्क के खिलाफ देशभर में अभियान चला रही है, जिसमें पंजाब, दिल्ली, हरियाणा और बिहार जैसे राज्यों में खालिस्तानी गतिविधियों की मौजूदगी को लेकर एजेंसियां सतर्क हैं. कश्मीर सिंह की गिरफ्तारी इसी अभियान का हिस्सा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com