
Joe Root's big statement: श्रीलंका के खिलाफ लगातार दो शतक जड़कर खुद को दुनिया के दिग्गजों में शुमार करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो. रूट (Joe Root) के हाथ अब महान सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए खुजलाने लगे हैं. प्रचंड फॉर्म में चल रहे जो रूट फिलहाल 145 टेस्ट मैचों के बाद 12377 रन बना चुके हैं और सचिन और उनके बीच फिलहाल 3544 रनों की दूरी है. रिकॉर्डवीर रूट ने इंग्लैंड क्रिकेट के साथ बातचीत में टीम को योगदान देने और रिकॉर्डों को पीछा करने पर ध्यान बनाए रखने को लेकर अपने विचार साझा किए.
1️⃣ Sachin Tendulkar - 15921 runs
— England Cricket (@englandcricket) August 31, 2024
⬆️ Joe Root - 12377 runs
Half an eye on Sachin's record, Joe? 👀
रूट ने कहा कि मैं केवल खेलना, कोशिश करते रहना, टीम को योगदान देना और ज्यादा से ज्यादा रन बनाना चाहता हूं. लेकिन वास्तव में शतक बनाने से बेहतर अहसास कोई दूसरा नहीं है. जब आप शतक जड़ते हो, तो वास्तव में यह बहुत ही आनंददायक होता है. अगर आप यह कहते हो कि यह मजेदार नहीं था, तो यह झूठ भबोलना होगा. यह एक बड़ी वजह है, जिसके लिए आप खेलना शुरू करते हो और इससे प्यार करते हो.
रूट ने कहा कि लेकिन यह भी सही है कि टेस्ट मैच जीतने से भी बेहतर कोई दूसरा अहसास नहीं है. इसलिए जब आप ज्यादा योगदान देते हो, तो यह मैच को ज्यादा प्रभावित कर सकता हूं. अच्छी बात यह है कि टीम को योगदान दे सकता है. इसलिए आगे मेरा पूरा ध्यान इसी बात पर होगा. उम्मीद है कि इस मानसिकता के साथ और भी ऐसे दिन आने वाले समय में आएंगे.
लॉर्ड्स पर हासिल की विशिष्ट उपलब्धि
लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने के साथ ही जो. रूट "क्रिकेट की अयोध्या" कहे जाने वाले इस मैदान पर यह कारनामा करने वाले दुनिया के सिर्फ चौथे बल्लेबाज बन गए. और सूची पर नजर दौड़ा लें कि उनसे पहले किसने लॉर्ड्स पर ऐसा कब-कब किया.
नाम देश रन बनाम साल
जॉर्ड हेडली विंडीज 106 और 107 इंग्लैंड 1939
ग्राह्म गूच इंग्लैंड 333 और 124 भारत 1990
माइकल वॉन इंग्लैंड 103 और 101* विंडीज 2004
जो. रूट इंग्लैंड 143 और 103* श्रीलंका 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं