विज्ञापन

IND vs ENG, 5th Test: साई सुदर्शन के OUT होते ही मचा बवाल, बेन डकेट -हैरी ब्रूक के साथ हुई तीखी बहस, Video

Watch Heated Exchange Between Sai Sudharsan and Ben Duckett: हुआ ये कि सुदर्शन को एटकिंसन ने अपनी कमाल की गेंद पर आउट कर दिया, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर ली है.

IND vs ENG, 5th Test: साई सुदर्शन के OUT होते ही मचा बवाल, बेन डकेट -हैरी ब्रूक के साथ हुई तीखी बहस, Video
Harry Brook reaction viral on Sai Sudharsan vs Ben Duckett
  • ओवल टेस्ट के दूसरे दिन साई सुदर्शन 11 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए थे.
  • मैदानी अंपायर अहसान रज़ा ने सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट दिया और रिव्यू में फैसला सही साबित हुआ.
  • आउट होने के बाद सुदर्शन और बेन डकेट के बीच मैदान पर तीखी बहस हुई, जिसमें हैरी ब्रुक ने बीच-बचाव किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sai Sudharsan vs Ben Duckett: ओवल टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत की दूसरी पारी के दौरान जब साई सुदर्शन 11 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर आउट दिए गए तो उस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, हुआ ये कि सुदर्शन को एटकिंसन ने अपनी कमाल की गेंद से उन्हें चौका दिया, गेंद नीचे रही और उनके पैड पर लगी. जिसके बाद गेंदबाज ने LBW की अपील की जिसके बाद मैदानी अंपायर अहसान रज़ा ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया. सुदर्शन ने इसके बाद जायसवाल से थोड़ी बातचीत की और फिर रिव्यू लेने का फ़ैसला किया.  

हालांकि, रीप्ले में पाया गया कि मैदानी अंपायर का फ़ैसला सही था. सुदर्शन,  29 गेंदों में सिर्फ़ 11 रन बनाने के बाद पवेलियन की ओर जाने लगे. (England vs India, 5th Test)

जब सुदर्शन मैदान से बाहर जा रहे थे, तो बेन डकेट ने उन्हें कुछ रहा जिसे सुनकर वे काफ़ी नाराज़ हो गए. वे डकेट की तरफ़ बढ़े और दोनों के बीच तीखी बहस हुई. इसके बाद हैरी ब्रुक ने तुरंत वहां आए और दोनों को अलग किया, इसके बाद इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान ओली पोप ने भी बीच-बचाव करने की कोशिश की.

यहां तक कि ब्रुक ने हाथ से इशारा करके साई को पवेलियन जाने का इशारा भी किया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

मैच की बात करें तो मोहम्मद सिराज (86 रन देकर चार विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (62 रन देकर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी से इंग्लैंड को पहली पारी में 247 रन पर समेटने के बाद भारत ने शुक्रवार को यहां पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक दूसरी पारी में दो विकेट पर 75 रन बनाकर 52 रन की बढ़त हासिल कर ली. सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 51 रन और आकाश दीप चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com