
MS Dhoni bike collection: बाइक के प्रति धोनी का प्यार किसी से छूपा नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी के बाइक कलेक्शन (Mahendra Singh Dhoni Bikes) की बात करें तो उनके पास कई सुपरबाइक और लग्जरी क्रूजर बाइक्स के साथ ही विंटेज बाइक्स हैं. धोनी हमेशा से सुपरबाइक के दीवाने रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर धोनी को लेकर एक खास वीडियो वायरल है जिसमें माही क्रिकेटर श्रीसंत को अपने साथ बाईक पर बैठाकर राइडिंग कर रहे हैं. जैसे ही यह वीडियो पर सामने आई, तुरंत ही वायरल हो गई है. फैन्स इस वीडियो को देखकर यादों के सागर में गोते लगाने लग गए हैं. बता दें कि हाल ही में धोनी ने सीएसके को पांचवीं बार आईपीएल का खिताब दिलाया है. आईपीएल 2023 (IPL) के फाइनल में सीएसके ने गुजरात को हराकर खिताब जीता था. दूसरी ओर श्रीसंत की बात करें तो आईपीएल 2023 के दौरान पूर्व गेंदबाज कमेंट्री करते हुए नजर आए थे.
Unseen video of our Thala Dhoni with Sreesanth on Bike!! 💛 pic.twitter.com/YaVLrDGvYB
— DIPTI MSDIAN (@Diptiranjan_7) June 14, 2023
बता दें कि आईपीएल का खिताब जीतने के बाद धोनी ने अपने घुटने का सफल ऑपरेशन कराया था. भारत के पूर्व कप्तान धोनी के बायें घुटने का मुंबई के एक अस्पताल में सफल आपरेशन हुआ था. सीएसके को पांचवां आईपीएल खिताब दिलाने वाले धोनी फाइनल के बाद अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे थे, उन्होंने मशहूर खेल आर्थोपीडिक सर्जन डॉक्टर दिनशॉ पर्डीवाला से सलाह ली जो बीसीसीआई की मेडिकल पैनल में भी हैं, वह ऋषभ पंत समेत कई भारतीय क्रिकेटरों की सर्जरी कर चुके हैं.
दरअसल, धोनी ने पूरे सत्र में बायें घुटने पर पट्टी बांधकर खेला था, विकेटकीपिंग करते समय वह ठीक नजर आये लेकिन बल्लेबाजी के लिये अमूमन आठवें नंबर पर उतरे और विकेटों के बीच दौड़ में लय में नहीं दिखे थे. IPL फाइनल के बाद धोनी ने कहा था ,"अगर परिस्थितियों को देखे तो मेरे लिये संन्यास लेने का यह सर्वश्रेष्ठ समय है, मेरे लिये यह कहना बहुत आसान है कि अब मैं विदा ले रहा हूं लेकिन अगले नौ महीने तक कड़ी मेहनत करके लौटना और एक सत्र और खेलना कठिन है".
--- ये भी पढ़ें ---
* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं